Random-Post

6 तक भरे जाएंगे पार्ट टू के परीक्षा फार्म

सारण। छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार ंिसंह ने बताया कि 6 जून तक परीक्षार्थी बिना विलंब दंड के साथ परीक्षा फार्म भर सकते है।
वही परीक्षार्थी 250 रूपये विलंब दंड के साथ 8 जून तक परीक्षा फार्म भर सकते है।
प्रमोशन को ले शिक्षकों ने दिया अल्टीमेटम : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नताकोत्तर भवन के सभागार में सोमवार को वर्ष 2003 में निुयक्त शिक्षकों की बैठक डा. संजय कुमार की अध्यक्षता में हुयी। जिसमें लंबित प्रमोशन पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रमोशन नहीं देने पर शिक्षकों ने आंदोलन का ऐलान किया। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि सूबे अन्य विश्वविद्यालय में वर्ष 2003 में नियुक्त शिक्षकों का रीडर में प्रमोशन मिल गया है। लेकिन जेपी विश्वविद्यालय में सिर्फ उन्हें आश्वासन मिल रहा है। शिक्षक संघ के दबाव में विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रमोशन कमेटी बना दी है, लेकिन अभी तक कमेटी को सहायक व कम्प्यूटर आपरेटर नहीं दिया गया है। स्नतकोत्तर विभागों से विषय विशेषज्ञों की सूची मांगी गयी थी तो इसे 29 मई को ही विभागध्यक्षों ने दे दिया है। लेकिन अभी प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। विवि प्रशासन के शिथिलता के कारण शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हो पा रहा है। डा. विश्वामित्र पांडेय ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय का भी आदेश है कि देय प्रोन्नति छ माह से अधिक लंबित नहीं रखा जा सकता है। शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एक 15 सदस्यीय संघर्ष कमेटी का गठन किया गया। जिसमें डा. संजय भट्ट, डा. मुर्शीद आलम, डा. संजय कुमार, डा. पूनम सिंह, डा. आशा रानी, पीएन कॉलेज परसा के डा. संजय कुमार, डा. राणा विक्रम सिंह, डा. आर के वर्मा, डा. गुण सागर यादव, मो. सिद्दिकी, डा. कृष्ण कन्हैया, डा. एन पी वर्मा, डा. बी सी भारती, डा. संजय कुमार, डा. कमल जी, डा. केदार नाथ को सदस्य बनाया गया है। संघर्ष समिति के सदस्य 31 मई को कुलपति डा. लोकेश चंद्र प्रसाद से मिलकर अनुरोध करेंगी कि वे 10 जून तक एकेडमी कौसिल की बैठक बुलाकर विषय विशेषज्ञों की सूची को अनुमोदित करा दें। 30 जून तक सभी विषयों का रेफरी रिपोर्ट मंगाने हेतु अल्टीमेटल दिया गया। बैठक में डा. रणजीत कुमार, डा. राणा विक्रम सिंह, डा. उदय शंकर ओझा, डा. पूनम सिंह, डा. आशा रानी आदि सहित 80 शिक्षक मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles