Random-Post

संघ ने साधा पीयू कुलपति पर निशाना

पटना। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईसी सिम्हाद्रि की ओर से कर्मचारियों को फ्रॉड एवं शिक्षकों को काम नहीं करने वाला बताने पर विवि का माहौल मंगलवार को गर्म हो गया। मामले को लेकर पटना विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (पूटा) के सचिव डॉ. अनिल कुमार ने कुलपति को 'मानसिक रूप से बीमार' बताया। जबकि पटना विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई।
इसमें कुलपति की बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। मोर्चा ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से कुलपति के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
पूटा सचिव डॉ. कुमार ने बताया कि पटना विवि प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम के नियमित समय पर संपन्न कराने को लेकर सूबे में चर्चित है। यदि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी समय पर अपना काम नहीं निपटाते तो यह संभव ही नहीं होता। यह इनके कार्य की गुणवत्ता व क्षमता को दर्शाता हैं कि परीक्षा में न तो कदाचार होता हैं और न ही परीक्षा परिणाम आने में देरी होती है। इसमें कुलपति का भी योगदान नहीं रहता। ऐसे में कुलपति का इस तरह का बयान उनके 'मेंटली इल' होने का सबूत है।
आठ महीने से कार्यालय में नहीं करते काम
कुलपति आठ माह से कार्यालय में नहीं बैठते, केवल अपनी सुरक्षा पर हर महीने साढ़े छह लाख रुपये खर्च करते है। बहाना बनाकर काम नहीं करते। शिक्षकों की पदोन्नति सहित कर्मचारियों की जायज मांग को भी पूरा नहीं करते। जब भी बात करने की पहल की जाती है तो आश्वासन जरूर देते हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति की मंशा पटना विश्वविद्यालय एवं राज्य को बदनाम करना लगता है। ऐसे में पुटा सरकार से आग्रह करती है कि कुलपति को सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जाए। कुलपति विधान परिषद, हाईकोर्ट व राजभवन के आदेश की भी अवहेलना करते हैं। पुटा शिक्षक, छात्र एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को एक मंच पर लाकर सरकार पर कुलपति के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाएंगे।
तथ्य छिपाकर हुई कुलपति की नियुक्ति

पुटा सचिव डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि कुलपति की नियुक्ति तथ्य छिपाकर की गई है। वर्ष 2008 में इन पर कई गंभीर आरोप लगाकर कर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटाया गया था, लेकिन तथ्यों को छिपाकर फिर से इनकी नियुक्ति कर ली गई।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles