Random-Post

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को सरकार गंभीर : डीईओ

 हाजीपुर। शिक्षा के अधिकार कानून का सख्ती से पालन कराने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रति सरकार काफी गंभीर है। इसमें किसी भी स्तर पर चूक न बरतने का सरकार ने कड़े निर्देश भी जारी कर रखे है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर अब शिक्षा विभाग भी काफी गंभीर दिख रही है।
इसे लेकर जहां महीने में कम से कम 15 विद्यालयों के निरीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं प्रत्येक माह बीस दिन प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। साथ ही बिना किसी उचित कारण विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों व विद्यालय प्रधान पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में समय सारणी के अनुसार वर्ग संचालन का सख्त निर्देश जारी किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों को पत्र लिख सख्त निर्देश दिया गया है। डीईओ ने बीते 21 अप्रैल को हुई राज्यस्तरीय बैठक में मिले विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए सभी विद्यालय प्रधान को सख्त निर्देश दिया है कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ शिक्षा के अधिकार नियम के तहत अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करें। साथ ही बिना किसी कारण के विद्यालय से गायब नहीं रहने तथा शिक्षकों को अवकाश नहीं देने का निर्देश जारी किया है।

कहा है कि अगर निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रधान या कोई शिक्षक बिना किसी उचित कारण के विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने सभी बीईओ, प्रखंड साधन सेवी, संकुल समन्वयक को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। महीने में बीस दिन तथा तथा कम से कम 15 विद्यालयों के निरीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही सभी विद्यालयों के निरीक्षण रिपोर्ट की एक प्रति जिलाधिकारी व एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles