Random-Post

10 मई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट करें अपडेट

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पहली बैठक सभी विभागाध्यक्षों के साथ हुई। इसके अलावा एक अन्य बैठक नैक मूल्यांकन में सहयोग के लिए बनाई गयी 13 कमेटियों के साथ हुई।
इसमें कुलपति ने विभाग अध्यक्षों एवं 13 कमेटियों को नैक मूल्यांकन से संबंधित कई निर्देश दिया।
बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति प्रो. अवध किशोर राय, सीसीडीसी प्रो. अरुण कुमार मिश्रा, प्राक्टर प्रो. विलक्षण रविदास, नैक कार्डिनिटर डॉ. इकबाल अहमद, एफए एनुल हक, कॉलेज इंस्पेक्टर मनीन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
विभागाध्यक्षों को निर्देश
============
1. मूल्यांकन के दिन सभी शिक्षक कर्मचारियों को कार्यालय में रहना अनिवार्य है।
2. विभाग में सेमिनार जैसी तैयारी करके रखें
3. विभागों में हेड, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सूची बनाकर रखें
4. विभागों में नेम प्लेट लगाकर रखें
5. विभागों से संबंधित पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करें। इसमें वे विभाग का इतिहास, पीजी, पीएचडी, सेमिनार, नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिकेशन, फ्यूचर प्लानिंग, छात्रों की संख्या आदि की जानकारी हो
6. रजिस्टर को अपडेट करें
7. विभाग के नेट, गेट छात्रों समेत पूर्ववर्ती छात्रों की सूची पता सहित तैयार करें
8. पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की पांच हार्ड कॉपी को भी तैयार रखें
पीआरओ इकबाल अहमद ने जानकारी दी कि 11 मई को बॉटनी विभाग में जूलॉजी, ज्योग्राफी, केमेस्ट्री, फिजिक्स आदि का प्रेजेंटेशन होगा। 15 मई को अन्य विभागों का प्रेजेंटेशन होगा।
===============
13 कमेटियों को निर्देश
==============
1. विभिन्न सदस्यों को पटना एयरपोर्ट से भागलपुर लाने की व्यवस्था
2. एनसीसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था
3. दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की करें तैयारी
4. नैक की नौ सदस्यीय टीमों के रहने और खाने की बेहतर व्यवस्था
5. विश्वविद्यालय की वेबसाइट को 10 मई तक अपडेट करें
6. महिला छात्रावास और विवि कैंटीन की व्यवस्था दुरूस्त करें

7. पीयर टीम के साथ विजिट करने वाली कमेटी सदस्यों को विभाग से संबंधित ब्रिफिंग साथ रखने को कहा है, तथा टीम को इस बात की जानकारी पहले उन्हें देनी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles