; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

पीरीबाजार व हलसी थाने में फर्जी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लखीसराय/पीरी बाजार. जिले के हलसी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गेरुआ पुरसंडा  में पदस्थापित एक शिक्षिका के विरुद्ध निगरानी विभाग ने फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए हलसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मध्य विद्यालय गेरुआ पुरसंडा में कार्यरत प्रखंड शिक्षिका ललिता कुमारी पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने का आरोप है.  निगरानी विभाग द्वारा कराये गये जांच के क्रम में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना निवासी ललिता कुमारी का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. वहीं पीरी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार पीरी बाजार थाना में निगरानी विभाग के अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद के द्वारा कजरा शिक्षांचल के मध्य विद्यालय कसबा अभयपुर में कार्यरत प्रखंड शिक्षक आलोक कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में कार्यरत पंचायत शिक्षक अविनाश कुमार के विरुद्ध भी फर्जी शिक्षक होने को लेकर कांड संख्या 07/17 दर्ज किया गया है.

बोले पीरी बाजार थानाध्यक्ष: पीरी बाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उक्त दोनों शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए थे.  निगरानी विभाग ने बुधवार रात थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

UPTET news