Random-Post

दो करोड़ के चक्कर में फंसा शिक्षक नियोजन प्रक्रिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए डेढ़ से दो लाख तक की हो रही मांग
नियोजन में अभी विलंब है। मेधा सूची के अनुसार काउंसिलिंग होगी। रुपये मांगने की शिकायत अभ्यर्थियों द्वारा मुझसे नहीं की गई है। किरण देवी, बीडीओ, गोराडीह
ग्राम, संवाददाता, भागलपुर: दो करोड़ रुपए के चक्कर में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 2008 को लेकर प्रखंड स्तरीय नियोजन समिति गोराडीह पर उदासीनता बरते जाने का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया । अपना नाम गोपनीय रखते हुए 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बताया कि प्राधिकार व डीएम के स्पष्ट निर्देश के बावजूद गोराडीह में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया अब तक अधर में है ।
इस बावत एक माह पहले पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ किरण देवी ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अति शीघ्र शुरु करने का आश्वासन दी थी। यह 'अति शीघ्र' का वादा एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया। वहीं जागरण से बातचीत में बीडीओ किरण देवी ने जानकारी दी कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया से संबंधित मेधा सूची व आवेदन पत्रों का अवलोकन किया जा रहा है। 22 हजार से अधिक आवेदनों में से 129 की मेरिट लिस्ट के अवलोकन में समय लग रहा है। मेघा सूची पर कोई भी अभ्यर्थी उंगली न उठाए, इसलिए काउंसिलिंग तिथि को निर्धारित करने में समय लग रहा है। गौरतलब है कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 2008, गोराडीह सहित नवगछिया, नाथनगर व शाहकुंड प्रखंड में बाधित था।जिसमें नवगछिया व नाथनगर में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शाहकुंड व गोराडीह में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया बाधित है व अभ्यर्थियों से कुछ लोग डेढ़ लाख से लेकर दो लाख रुपये तक की मांग शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए कर रहे हैं।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-10852964.html#sthash.sU4oMFwb.dpuf

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles