मधेपुरा। शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ आया युवक श्रवण कुमार खगड़िया जिले के झझराहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त युवक को शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के हवाले किया। मालूम हो कि शिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए प्रखंड शिक्षक बनने के लिए रोशन कुमार पिता जगदीश राम हनुमाननगर थाना सौरबाजार जिला सहरसा के नाम से आवेदन दिया गया था।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
अनट्रेंड नियोजित शिक्षक : बीएड करने के लिए मिलेगा वेतन सहित अवकाश
पटना: राज्य के अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को बीएड करने लेने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा. राज्य में करीब 76 हजार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हैं. ये अगर राज्य के अंदर या फिर दूसरे राज्यों से बीएड करते हैं, तो इसके लिए उन्हें वेतन सहित अवकाश दिया जायेगा. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने व सेवा शर्तो में सुधार के लिए गठित कमेटी अपनी अनुशंसा में यह प्रावधान कर रही है.
ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।
दुविधा में फंसे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
न्यायालय के आदेश पर विभागीय पत्र जारी होने के बाद जिला में तैनात फर्जी शिक्षक दुविधा में पड़ गये हैं। कहीं सरकार उनसे जुर्म कबूला करा फिर सजा ना दे। ऐसा भी हो सकता है कि न्यायालय के इस आदेश को उपरी न्यायालय अमान्य कर दे। ऐसे में फर्जी शिक्षक जान बचाने के लिए दुविधा की स्थिति में आ गये हैं। नतीजा, आदेश जारी होने के दो दिन बाद भी जिला के किसी नियोजन समिति में अब तक किसी फर्जी शिक्षक ने इस्तीफा नहीं दिया है। इधर बांका में प्रमाण पत्र जांच के लिए कैंप कर रही निगरानी टीम के मुताबिक जिला के विभिन्न प्रखंडों में छह सौ से अधिक फर्जी शिक्षक अभी काम रहे हैं।
फर्जी आओ, नौ जुलाई तक माफी पाओ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। फर्जी या जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी पाये शिक्षकों को क्षमादान का विभागीय पत्र बांका में जारी हो गया है। नौ जुलाई तक स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र देने वाले ऐसे फर्जी शिक्षकों को सरकार माफी दे देगी। उनके खिलाफ कोई विभागीय या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। ना ही वेतन मद में उठायी गयी राशि वापस करायी जाएगी। इस संबंध में डीपीओ स्थापना अब्दुल मोकीत ने बुधवार शाम पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को ऐसा ऑफर दिया गया है।
फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बिहारः फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जांच में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को धीरे-धीरे सफलता हाथ लगने लगी है। 1400 नियोजित शिक्षकों ने निगरानी के डर से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक में बहाल इन शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विश्वविद्यालयों में कागजात की जांच के लिए निगरानी टीम तैनात है। जांच में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र का पता चल रहा है।
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जांच में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को धीरे-धीरे सफलता हाथ लगने लगी है। 1400 नियोजित शिक्षकों ने निगरानी के डर से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक में बहाल इन शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विश्वविद्यालयों में कागजात की जांच के लिए निगरानी टीम तैनात है। जांच में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र का पता चल रहा है।
ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 और अनट्रेंड को 11076 रुपए महीना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 और अनट्रेंड को 11076 रुपए महीना
पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।
मुख्यमंत्री -शिक्षामंत्री का राज्यव्यापी पुतला दहन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुख्यमंत्री -शिक्षामंत्री का राज्यव्यापी पुतला दहन
26 जून बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर करना है !
अन्ट्रैंड की हकमारी और शिक्षकों को चपरासी बनानेवाली
26 जून बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों पर करना है !
अन्ट्रैंड की हकमारी और शिक्षकों को चपरासी बनानेवाली
Niyojit shikshako ko Tohfa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
फैसले नीतीश कुमार को करना है :-
(1) नया वेतनमान = नयी सरकार = नया C.M.
(2) पुराना वेतनमान = पुरानी सरकार = पुराना C. M.
(1) नया वेतनमान = नयी सरकार = नया C.M.
(2) पुराना वेतनमान = पुरानी सरकार = पुराना C. M.
सरकार का वेतनमान प्रस्ताव धोखे का पुलिन्दा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सरकार का प्रस्ताव धोखे का पुलिन्दा है और Tsunss इसके खिलाफ है !
Tsunss बिहार की तरफ से सरकार के अधिकारियों के साथ अनोपचारिक
वार्ता में शामिल राजु सिंह और राहुल विकास ने सरकार के प्रस्ताव पर अपनी असहमति दर्ज कर दी है और वेतनमान कमिटि को सौंपे अपने मांगपत्र पर सरकार से सहानुभूतिपूर्वक फैसला करने का अनुरोध किया है ! बताते चलें कि हमारे बडे भाई लोग वरीयता के सवाल पर हमलोगों के समक्ष सरकार पर दबाब बनाने की दलीलें दे रहे थे जिसका प्रतिउत्तर देते हुए हमलोगों ने स्पष्ट रुप से अधिकारियों को कहा कि वरीयता या चरणबद्धता आधारित वेतनमान बिहार के सरकारी स्कूलों में tet stet शिक्षकों के आने से बदले सकारात्मक माहौल पर इसका खराब असर पडेगा !
Tsunss बिहार की तरफ से सरकार के अधिकारियों के साथ अनोपचारिक
वार्ता में शामिल राजु सिंह और राहुल विकास ने सरकार के प्रस्ताव पर अपनी असहमति दर्ज कर दी है और वेतनमान कमिटि को सौंपे अपने मांगपत्र पर सरकार से सहानुभूतिपूर्वक फैसला करने का अनुरोध किया है ! बताते चलें कि हमारे बडे भाई लोग वरीयता के सवाल पर हमलोगों के समक्ष सरकार पर दबाब बनाने की दलीलें दे रहे थे जिसका प्रतिउत्तर देते हुए हमलोगों ने स्पष्ट रुप से अधिकारियों को कहा कि वरीयता या चरणबद्धता आधारित वेतनमान बिहार के सरकारी स्कूलों में tet stet शिक्षकों के आने से बदले सकारात्मक माहौल पर इसका खराब असर पडेगा !
डेड लाइन तय, फर्जी शिक्षक खुद देंगे इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सासाराम । हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज करने व अन्य कानूनी कार्रवाई से थोड़ी राहत दी है। नौ जुलाई तक सभी फर्जी शिक्षकों को स्वत: इस्तीफा देने का निर्देश जारी किया गया है। डेडलाइन तय होते ही फर्जी शिक्षकों व लाइब्रेरियनों में बेचैनी पैदा हो गई है। अब ये जाएं तो कहां? पहले पैसे पर जाली सर्टिफिकेट फिर नियोजन इकाई की मिलीभगत से नौकरी पाना। शायद यही वजह कि विभाग स्वेच्छा से इस्तीफा देने वाले फर्जी शिक्षकों व लाइब्रेरियनों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।
फर्जी प्रमाण पर नियोजित शिक्षक गए जेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संझौली (रोहतास), निज प्रतिनिधि : फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर शिक्षक बने बिउमा शर्मा को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा भूतहा में पदस्थापित था। थानाध्यक्ष मैनेजर राम ने बताया कि एसपी के आदेश पर उक्त शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 2005 में हुए नियोजन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर रोस्टर के विरुद्ध शिक्षक ने अपना नियोजन करा लिया था।
बिना 'आलय' चल रहे जिले के 22 विद्यालय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
कैमूर। स्कूल में जब छात्र विद्यालय शब्द का संधि विच्छेद पढ़ते हैं तो उन्हें बताया जाता हैं कि ऐसा आलय (भवन) जहां पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। परंतु जिले में कई विद्यालय ऐसे हैं जो बिना किसी भवन के संचालित किए जा रहे हैं। यहां के बच्चे पेड़ के नीचे या फिर किसी अन्य विद्यालय के भवन में शिफ्ट वाइज पढ़ने को विवश हैं। शिक्षा विभाग की माने तो जिले में अब भी 22 ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिनके पास अपना भवन तक नहीं है। इतना ही नहीं सर्व शिक्षा अभियान का स्लोगन सब पढ़े सब बढ़े वह भी धरातल पर कुछ और ही बयां कर रहा है।
शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सहरसा। पटोरी गाव में सड़क किनारे से एक शिक्षक की बाइक मंगलवार की रात चोरी हो गयी। शिक्षक बिहरा निवासी अजय कुमार बबलू अपने एक रिश्तेदार से मिलने पटोरी गये हुये थे। रिश्तेदार के घर के सामने सड़क किनारे बाइक लगाकर मिलने गये। आधे घटे बाद जब वह बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब था। आसपास खोजने के बाद नहीं मिलने पर बिहरा थाना को चोरी की सूचना दी।
अभी हांफ रही प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा में सरकारी स्तर पर भले ही काफी प्रयास किये गये हों, लेकिन धरातल पर तो प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था बेहतर नहीं दिखती है। यह स्थिति सिर्फ प्राथमिक विद्यालयों तक ही सीमित नहीं है। माध्यमिक विद्यालयों में भी वर्ग कक्ष की कमी से लेकर संसाधनों का अभाव एक बड़ी समस्या है।
छात्र को क्लास में हंसना पड़ा महंगा, टीचर ने पीटकर किया अधमरा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी बिहार एक तरफ बिहार सरकार स्कूलों तक बच्चों को पहुंचाने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है. वहीं शिक्षक मामूली बात पर छात्रों को बेरहमी से पीटने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी का है, जहां क्लास में हंसने पर शिक्षक ने एक छात्र को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया.
नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार वृद्धि होगी। इसके अलावा तीन प्रतिशत की वर्षिक वृद्धि भी होगी। अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा। उनके वर्तमान मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
जिले के सभी सभी स्कूल में चस्पाया जाएगा नोटिस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जिले के सभी सभी स्कूल में चस्पाया जाएगा नोटिस
अररिया। फर्जी प्रमाणपत्र पर नियोजित व बहाल नियमित शिक्षकों के बारे में सोमवार को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद खलबली मच गयी है। मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी बीईओ के साथ इस विषय में गहन समीक्षा की।
320 अभ्यर्थी होंगे नियोजन से वंचित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया: जिले में उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों में से 320 अभ्यर्थियों को फिलहाल नौकरी नहीं मिलनेवाली है. उन्हें या तो इंतजार करना पड़ेगा या फिर दूसरे जिले में नौकरी की तलाश करनी पड़ेगी. तुर्रा यह कि किसी अन्य जिले के अभ्यर्थी इस जिले में आवेदन दिया, तो स्थिति और भी भयावह होगी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)