Betanman par Govt aur teachers ke beech uljhan : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
Farziwada Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Farziwada Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
FIR on 2205 candidates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
FIR on 2205 candidates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Farziwada Important contacts : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Fergi teacher se sambandhit koi information hai to please in contact per
convey karen. Ek ferji hatega to ek real tet and stet qualified ko
mauka milega.
YE RAHA VIGILANCE KA CONTACT AB GHUMAO PHONE KI GHANTI
Shri C. Lalsata, IAS, Principal Secretary.
Tel: (0612)-2232630. Fax: (0612)-2232704. Helpline No. 1064.
E-Mail: svccvdnic.in
YE RAHA VIGILANCE KA CONTACT AB GHUMAO PHONE KI GHANTI
Shri C. Lalsata, IAS, Principal Secretary.
Tel: (0612)-2232630. Fax: (0612)-2232704. Helpline No. 1064.
E-Mail: svccvdnic.in
दोषपूणॅ शिक्षक नियोजन नियमावली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दोषपूणॅ शिक्षक नियोजन नियमावली - नौकरी देने का अधिकार इतने नीचे के स्तर पर दिया जाएगा तो यही होगा ।
नियोजन के लिए आखिरी लड़ाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजन के लिए आखिरी लड़ाई
1 नियोजन पर राजनीती नही नियोजन की गारंटी करें
2 चुनावी घोषणा नही चुनाव से पहले नियुक्ति करें ।
3 आश्वाशन पत्र नही नियुक्ति पत्र चाहिए ।
1 नियोजन पर राजनीती नही नियोजन की गारंटी करें
2 चुनावी घोषणा नही चुनाव से पहले नियुक्ति करें ।
3 आश्वाशन पत्र नही नियुक्ति पत्र चाहिए ।
उप-निदेशक की चिट्ठी पर हुआ शिक्षकों का नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रक्सौल
: आदापुर प्रखंड के सात शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियोजन ने कई
सवाल खड़े कर दिये हैं. इसकी जद में जिला शिक्षा कार्यालय के होने की
संभावना जतायी जा रही है. फर्जी प्रमाणपत्र वाले इन शिक्षकों की बहाली का
आधार उप-निदेशक माध्यमिक शिक्षा सह प्रभारी पदाधिकारी प्रमाणपत्र सत्यापन
कोषांग पटना के फर्जी पत्र को बनाया गया था.
कृपया ध्यान दें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अब तो लगभग सभी शिक्षक संघों का हडताल स्थगित हो चुका है ।
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।
शिक्षक नियोजन पर जिलाधिकारी सख्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी,मिथिला मिररः सूत्र सं मिल रहल जानकारीक मुताबिक द्वतिय चरणक पंचायत
शिक्षक नियोजन में असहयोगपूर्ण रवैया अपनेवाक कारणें जिला पदाधिकारी लोकेश
कुमार सिंह 4 गोट मुखिया के जवाब-तलब केलाह। जाहि मुखिया के जवाब-तलब कैल
गेल ओ कलुआही प्रखंड के हरिपुर दक्षिण, मलमल उत्तर, लोहा आओर बाबूबरही
प्रखंड के बरदाही पंचायतक मुखिया शामिल छथि।
अब बिहार में नई नियमावली के तहत होगी शिक्षकों की बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना।
नई शिक्षक नियोजन नियमावली में राज्य शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार को
दंडात्मक अधिकार मिलेंगे। पहले प्राधिकार के निर्णय की अवहेलना की शिकायतें
मिलती थीं। इसे देखते हुए नई नियमावली में प्राधिकार को अतिरिक्त अधिकार
दिए जा रहे हैं। ये बातें शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह ने गुरुवार
को कहीं। उन्होंने कहा कि नई नियमावली में प्राधिकार को दोषियों पर 25 हजार रुपये तक
आर्थिक दंड लगाने और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा का अधिकार मिलेगा।
शिक्षकों की नई बहाली नई नियमावली के तहत होगी।
बिहार में थोक में भर्ती हुए फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस बात से इनकार किया कि राज्य में सभी
नियुक्तियां जाली प्रमाण पत्र के आधार पर ही हुई हैं. विधान परिषद में राजद
सदस्य संजय प्रसाद द्वारा पूरे राज्य खासकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और
मुंगेर जिलों में बड़े पैमाने पर जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षकों के
नियोजन के बारे में पूछे गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री
पटेल ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाणपत्र के आधार पर एक हजार से अधिक
शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है.
फर्जी शिक्षक बहाल ये हैं नितीश के बिहार का हाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
प्रखंड-गोह (जिला- औरंगाबाद) में प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 जो 2011 में
किया गया शत-प्रतिशत फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर किया गया है. कुल 38
शिक्षकों का नियोजन किया गया है जिसमें व्यापक पैमाने पर सभी नियम-कानूनों
को बिल्कुल नजरअंदाज कर केवल पैसे के लेन-देन को आधार बनाया गया. कुछ बानगी
देखिए-
1. जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार औरंगाबाद के पत्रांक 759 दिनांक 06/05/2011 के द्वारा नियोजन करने का आदेश दिया गया था लेकिन तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गोह द्वारा पत्रांक 140 से 154 तक 21/02/2011 को ही नियोजन कर दिया गया अर्थात नियोजन आदेश निर्गत होने के तीन माह पूर्व ही नियोजन किया गया.
1. जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार औरंगाबाद के पत्रांक 759 दिनांक 06/05/2011 के द्वारा नियोजन करने का आदेश दिया गया था लेकिन तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गोह द्वारा पत्रांक 140 से 154 तक 21/02/2011 को ही नियोजन कर दिया गया अर्थात नियोजन आदेश निर्गत होने के तीन माह पूर्व ही नियोजन किया गया.
गोपालगंज में 10 हजार के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज। गोपालगंज जिले में शिक्षक नियुक्ति में 10 हजार
से अधिक अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जिले की 196
नियोजन इकाइयों में से 125 नियोजन इकाइयों ने शिक्षक नियोजन, 2014-15 की
अनुमोदित सूची भेजी है। लगभग 60 फीसदी अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं, जबकि शेष
71 नियोजन इकाइयों में सभी बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मुखिया,
पंचायत सचिव को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेधा सूची में
सम्मिलित अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण वर्ष नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों की
जांच नहीं हो पाई. इसलिए अलग से सूची बना कर तत्काल उपलब्ध कराएं।
कार्रवाई से फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े की घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करने के
लिए कदम उठाये जा रहे हैं। गोपालगंज। शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े की
घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। इस घटना के
बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक अभ्यर्थी
पर अलग-अलग थानों में मामले दर्ज कराए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 1757 प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त
पदों पर नियोजन किया जाना है।
264 शिक्षक अभ्यर्थियों में 169 के प्रमाण पत्र फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
प्रथम शिक्षक नियोजन से तृतीय शिक्षक नियोजन में हुए बहाल शिक्षकों की
शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अब तक नहीं हुई है जांच
पंचायत नियोजन इकाई से प्राप्त मेधा सूची की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा फल के परिणाम के उपलब्ध कराये गई सीडी से जांच कराई गई है। जिसमें भवानीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 264 शिक्षक अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची में 169 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गये हैं। पंचायत नियोजन इकाई के मुखिया एवं पंचायत सचिव को दोबारा जांच करने के बाद ही नियोजन करने का निर्देश दिया है। इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो इसकी पूर्ण जवाबदेही नियोजन इकाई की होगी।
पंचायत नियोजन इकाई से प्राप्त मेधा सूची की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा फल के परिणाम के उपलब्ध कराये गई सीडी से जांच कराई गई है। जिसमें भवानीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 264 शिक्षक अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची में 169 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गये हैं। पंचायत नियोजन इकाई के मुखिया एवं पंचायत सचिव को दोबारा जांच करने के बाद ही नियोजन करने का निर्देश दिया है। इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो इसकी पूर्ण जवाबदेही नियोजन इकाई की होगी।
दो और शिक्षक संघों ने तोड़ी हड़ताल, अब एक संघ अड़ा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : दो
शिक्षक संगठन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ और बिहार राज्य
नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा ने मंगलवार को हड़ताल तोड़ दी. अब सिर्फ बिहार
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (पप्पु गुट) हड़ताल पर कायम है.
शिक्षा मंत्री पीके शाही की मौजूदगी में दोनों संगठन के प्रतिनिधियों
ने हड़ताल तोड़ने की घोषणा की. इस दौरान विभाग की तरफ से शिक्षकों को लिखित
आश्वासन दिया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिन नियोजित शिक्षकों की
सेवा पुस्तिका अभी तक नहीं बनी है, उसे तीन माह में बना दिया जाये. इसके
अलावा बचे हुए टीइटी और एसटीइटी उतीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन जल्द ही
करवाया जायेगा.
विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता को खत्म करने की दिशा में ठोस पहल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना :
राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता को खत्म करने की
दिशा में ठोस पहल की है. इसके तहत सबसे पहले करीब 1455 कॉलेज शिक्षकों के
वेतन का सत्यापन कराया जाएगा. ऐसे शिक्षकों का वेतन निर्धारण में गड़बड़ी
का अंदेशा है.
वैसे पूर्व में साढ़े चार हजार कॉलेज शिक्षकों के वेतन का सत्यापन किया जा चुका है, मगर पूर्व में जिन शिक्षकों ने अपने वेतन का सत्यापन नहीं कराया है, उन शिक्षकों के विरुद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
वैसे पूर्व में साढ़े चार हजार कॉलेज शिक्षकों के वेतन का सत्यापन किया जा चुका है, मगर पूर्व में जिन शिक्षकों ने अपने वेतन का सत्यापन नहीं कराया है, उन शिक्षकों के विरुद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे पूर्णिया में भी कई बन बैठे हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पूर्णिया :
पूर्णिया जिले के जलालगढ प्रखंड के पंचायत शिक्षक नियोजन 2015-16 के
नियोजन की अंतिम मेधा सूची में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की
जांच में 103 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 79 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए
हैं. साल 2006 के प्रथम शिक्षक नियोजन से तृतीय शिक्षक नियोजन में बहाल
शिक्षक के प्रमाण पत्रों की जांच विभागीय स्तर पर आज तक नहीं कराई गई थी.
इस कारण पंचायत व प्रखंड में बहाल नियोजित शिक्षक में अधिकाधिक शिक्षक
फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित साबित होनेवाले हैं.
अनुमंडलीय व व्यवहार न्यायालयों के 299 पदों पर होगी नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को अपनी बैठक में सूबे के कई अनुमंडलीय व व्यवहार
न्यायालयों में 299 नए पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की। इसके अतिरिक्त
नियोजन से संबंधित कुछ और फैसले लिए गए।
न्यायमंडल अरवल के लिए वर्ग तीन एवं वर्ग चार के लिए 169 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। न्यायमंडल सिवान के अधीन महाराजगंज अनुमंडलीय न्यायालय के लिए वर्ग तीन एवं वर्ग चार कोटि के 57 पदों, पूर्वी चंपारण के अधीन सिकरहना अनुमंडलीय न्यायालय के लिए वर्ग 3 एवं वर्ग 4 कोटि के अराजपत्रित कर्मचारियों के 36 पदों के सृजन को तो पटना उच्च न्यायालय के लिए कोर्ट मैनेजर के दो तथा राज्य के 35 व्यवहार न्यायालयों के लिए सिटी कोर्ट मैनेजर के 35 पदों के स्थायी सृजन को मंजूरी दी गयी।
न्यायमंडल अरवल के लिए वर्ग तीन एवं वर्ग चार के लिए 169 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। न्यायमंडल सिवान के अधीन महाराजगंज अनुमंडलीय न्यायालय के लिए वर्ग तीन एवं वर्ग चार कोटि के 57 पदों, पूर्वी चंपारण के अधीन सिकरहना अनुमंडलीय न्यायालय के लिए वर्ग 3 एवं वर्ग 4 कोटि के अराजपत्रित कर्मचारियों के 36 पदों के सृजन को तो पटना उच्च न्यायालय के लिए कोर्ट मैनेजर के दो तथा राज्य के 35 व्यवहार न्यायालयों के लिए सिटी कोर्ट मैनेजर के 35 पदों के स्थायी सृजन को मंजूरी दी गयी।
प्रमाण पत्र जमा कराने का मौका आज तक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
प्रमाण पत्र जमा कराने का मौका आज तक
पटना (एसएनबी)। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या उनके अधिकृत शिक्षक आनन फानन में सार्टिफिकेट की छाया प्रति जमा कराने मिलर हाईस्कूल पहुंचे। पटना हाईकोर्ट के फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षकों की भर्ती की जांच निगरानी से कराने के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुलायी गयी बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के 150 प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
पटना (एसएनबी)। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या उनके अधिकृत शिक्षक आनन फानन में सार्टिफिकेट की छाया प्रति जमा कराने मिलर हाईस्कूल पहुंचे। पटना हाईकोर्ट के फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षकों की भर्ती की जांच निगरानी से कराने के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुलायी गयी बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के 150 प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)