जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के क्रमश: पांच हजार 971 व तीन तथा शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 36 हजार 947 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है।
E-BiharGovJobs provides the latest Bihar government job updates, Sarkari Naukri notifications, exam schedules, results, and recruitment news.
Important Posts
Big Breaking News - UPTET
Advertisement
BPSC Teacher Result: बीपीएससी शिक्षक और प्रधानाध्यक का परिणाम जारी, गोपाल ठाकुर और हितकर कुमार ने किया टॉप
सचिव सह परीक्षा
नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक के पदों के लिए 28
जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। छह हजार 61 रिक्त पदों के लिए आवेदन
स्वीकार किए गए थे। इसके विरुद्ध 5,971 अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल
किया गया है।
वहीं, प्रधान शिक्षक के 40 हजार 247 रिक्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए
थे। परीक्षा का आयोजन 29 जून को किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग से
पत्र प्राप्त होने के बाद रिक्त पदों की संख्या 40 हजार 247 के स्थान पर 37
हजार 943 कर दी गई थी। इसकी मेधा सूची में 36 हजार 947 अभ्यर्थियों को
शामिल किए गए हैं।
आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/
पर श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिया गया है। प्रधान शिक्षक में पहला स्थान
गोपाल ठाकुर, दूसरा स्थान एमजी जावेद, तीसरा कुमारी शिल्पी, चौथा प्रीति
तथा पांचवां मनोरंजन कुमार दीपक तथा प्रधानाध्यापक में पहले से पांचवें
स्थान पर क्रमश: हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार
चौधरी व रितेश कुमार सुमन शामिल हैं।
पीजी
मेडिकल कोर्स के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। विकल्प के लिए
विंडो आठ नवंबर को सक्रिय हो जाएगा। इसके माध्यम से देश के सरकारी, निजी और
डीम्ड मेडिकल कालेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी और पीजी डिप्लोमा
कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) की सीटों नामांकन होगा।
दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन व भुगतान चार से नौ दिसंबर तक, विकल्प पांच
से नौ दिसंबर तथा नामांकन 13 से 20 दिसंबर तक होगा। तीसरे चरण के लिए
रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान 26 दिसंबर से एक जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।