Teacher News: शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही शिक्षकों को मनचाहे जगहों पर तबादला मिल जायेगा। बुधवार से शिक्षक तबादला के लिए अप्लाई कर सकेंगे। ट्रांसफर का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बिहार में शिक्षकों के ट्रासंसफर की प्रक्रिया पूरा करने के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार तैयार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 1 से 10 जनवरी 2025 तक शिक्षकों की स्कूल में पोस्टिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के मुताबिक 6 नवंबर से शिक्षक ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ट्रांसफर के लिए 10 अलग-अलग जगह चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी पहले से तैयार है। सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है।
शिक्षकों को आवेदन के लिए 15 दिनों का समय मिलेगा। इस दौरान वह जितनी बार चाहे ट्रांसफर किए जाने वाली जगहों को बदल सकते है।इसमें पुराने शिक्षक, बीपीएससी टीचर और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को 10 ऑप्शन देने का मौका होगा।
पहले असाध्य रोग से पीड़ित या दिव्यांग शिक्षक को ट्रांसफर को मौका मिलेगा। महिलाओं को अपनी गृह पंचायत छोड़ कर 10 विकल्प देने का मौका होगा। ट्रांसजेंडर शिक्षक भी ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं।
शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर की जानकारी दे दी गई है। शिक्षा विभाग ट्रांसफर-पोस्टिंग के नए सॉफ्टवेयर का दो-तीन तक आंतरिक ट्रायल करेगा। फिर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षक 6 से 20 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया जिला स्तर पर होगी। शिक्षकों की पोस्टिंग के बाद यदि कोई समस्या होती है, तो जिला स्तर पर बनी कमेटी उसकी जांच करेगी। आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद हमलोग सॉफ्टवेयर चलाने के लिए 10 दिन समय लेंगे।
उसके बाद हम लोग शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी कर देंगे। हर हाल में सारी प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी कर ली जाएगी। ताकि 2025 के जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षक अपने नए स्कूल में जॉइन कर सकें।