समस्तीपुरः BPSC Teacher Appointment Fraud: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली में टीआरई- 2 में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक बहाली का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में अब विभूतिपुर बीईओ, पूर्व एचएम और वर्तमान एचएम शिक्षा भवन पहुंचे है. डीपीओ ने तीनों को पत्र भेजकर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. फर्जी तरीके से शिक्षकों की बहाली का मामला है.
जैसे-जैसे जी मीडिया की टीम इसके तह में घुसने की कोशिश कर रही है. वैसे-वैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. जी मीडिया की पड़ताल में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां तीन शिक्षकों की जगह पांच शिक्षकों को ज्वाइन करा दिया गया. इतना ही नहीं स्कूल के प्रिंसिपल के फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए गलत रोल नंबर डाल कर एब्सेंट भी भेज दिया. इन चीजों को देखकर तो लगता है कि इस फर्जीवड़े मे शिक्षा विभाग के जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के माफियाओं का गिरोह शामिल है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से आयोजित शिक्षक बहाली में गजब का खेल हो रहा है. बीते दिन बुधवार को समस्तीपुर में हुए फर्जीवाड़े की खबर बताई थी. जिस शिक्षिका के नाम पर फर्जीवाड़ा खेला गया. वो शिक्षिका सामने आई. लेकिन जिसने खेल किया. वो लापता है. दरअसल, जिस स्कूल में उसकी ज्वाइनिंग हुई थी. उसकी प्रिंसिपल सामने आकर पूरी पोल पट्टी खोल दी कि कैसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के दबाव में फर्जी शिक्षिका की ज्वाइनिंग करवाई गई. इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.