बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) राज्य के अंदर बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती करने वाला है। आयोग की ओर से बहुत ही जल्द राज्य में 7279 विशेष शिक्षकों की भर्ती होगी। आयोग जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी करेगा। इन शिक्षकों की भर्ती प्राइमरी स्तर के लिए होगी और चयनित उम्मीदवार दिव्यांग बच्चों को पढ़ाएंगे।
कौन उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक के लिए 5534 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है और बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर देगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने BSSTET परीक्षा पास की होगी।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
विशेष शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम शुरू किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की बहाली पूर्ण दृष्टिबाधित, विशेष अधिगम दिव्यांगता, बहु दिव्यांगता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, श्रवण बाधित, वाच्य और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता और स्वलीनता संबंधित पदों के लिए होगी।
BPSC TRE 3.0 एग्जाम की आंसर की जारी
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 6 सितंबर को ही Teacher Recruitment exam (TRE) 3.0 की आंसर की जारी की है। इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी और 14 सितंबर तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और यहीं से आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।