पटना. बिहार में इन दिनों शिक्षकों की खूब बहाली हो रही है. हाल ही में बीपीएससी ने बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की है. अब एक बार फिर से बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल बिहार के प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही बड़ी बहाली होने वाली हैं. दरअसल बिहार सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार यह बहाली पूर्ण दृष्टिबाधित, विशेष अधिगम दिव्यांगता, बहु दिव्यांगता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, श्रवण बाधित, वाच्य और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता और स्वलीनता संबंधित अभ्यर्थियों के लिए होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम शुरू होगा.
जानें किस क्लास के कितने शिक्षकों की होगी बहाली
जानकारी के अनुसार इस बहाली के अंतर्गत क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के लिए 5,534 और कक्षा छह से आठवीं तक के लिए 1,745 शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी पद हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रोस्टर क्लीयरेंस करने के निर्देश दिया है. निर्देश के मुताबिक सभी पद मूल कोटि के होंगे. इस बहाली से विशेष शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण
बता दें, इस बहाली के तहत 50 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से रोस्टर क्लीयरेंस करने को कहा गया है. विशेष शिक्षक के कुल पदों में 50 प्रतिशत आरक्षित पद महिलाओं के लिए होंगे. ऐसे में इस बहाली से महिलाओं को सहूलियत मिलेगी. दरअसल इस बहाली से महिला अभ्यर्थियों को भी बड़ी राहत मिली है.