Random-Post

बिहार बोर्ड लेगी ‘सक्षमता’ परीक्षा, सफल होने वाले नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी

 बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने वाली ‘सक्षमता’ परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) करेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। हालांकि, परीक्षा की तिथि की अभी घोषणा नहीं हुई है।

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि नियोजित शिक्षकों को जल्द सरकारी कर्मी बनाया जायेगा और इसके लिये शिक्षकों को एक मामूली परीक्षा पास करनी होगी।

इसको लेकर सरकार ने दिसंबर महीने में ही “बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023” को मंज़ूरी दे दी थी।


नियमावली के मुताबिक़, राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिये नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करना होगा। शिक्षकों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये तीन मौक़े दिये जायेंगे।

जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उनसे तीन जिलों का विकल्प मांगा जायेगा। परीक्षा परिणाम के मेधासूची के अनुसार पसंद के जिलों में उनकी नियुक्ति हो सकेगी।

सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों को “विशिष्ट शिक्षक” कहा जायेगा। सक्षमता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद इन शिक्षकों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों के बराबर वेतन मिलेगा।

जो नियोजित शिक्षक परीक्षा में भाग नहीं लेंगे या जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा में तीन बार शामिल होने के बाद भी सफल नहीं हो पायेंगे, उनके बारे में सरकार अलग से निर्णय लेगी।

Recent Articles