Advertisement

बिहार में 96823 शिक्षकों मिली गुड न्यूज, केके पाठक के लौटने से पहले एक्शन में आ गया शिक्षा विभाग

 पटना: बिहार के 96823 नए शिक्षकों की पोस्टिंग की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पोस्टिंग के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई है। 20 जनवरी तक सभी जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की कार्रवाई कर दी जाएगी। खास बात यह कि किसी शिक्षक को यह पता नहीं चल सकेगा, उनके किस्मत में कौन स्कूल मिलेगा, जहां उन्हें सेवा देनी होगी। दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से रेंडमाइजेशन के आधार पर पोस्टिंग की कार्रवाई की जानी है।


शिक्षकों में उहापोह की स्थिति

जिन शिक्षकों की पोस्टिंग होनी है, उनमें उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को जिन जिलों में उक्त पोस्टिंग की कार्रवाई कर दी गई, वहां के शिक्षकों की उहापोह समाप्त हो गई, लेकिन जिन जिलों में बाकी है, वहां के शिक्षकों के दिलों में संभावित स्कूल को ले उहापोह बरकरार है। हर कोई नजदीक और सुलभ रास्ते वाले विद्यालय में पोस्टिंग को इच्छुक है, पर यह संभव नहीं है। बेहतर और नजदीक वाले स्कूल में पोस्टिंग शिक्षकों की किस्मत पर ही निर्भर है। बता दें कि 13 जनवरी 2024 को इन शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति-पत्र दिया गया था।

इन जिलों के शिक्षकों की पोस्टिंग पूरी

15 जनवरी को भोजपुर, नालंदा, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल आदि जिलों के शिक्षकों की पोस्टिंग की कार्रवाई की गई। मंगलवार को बक्सर, मुंगेर, जहानाबाद, खगड़िया, जमुई और सहरसा जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। वहीं, 17 को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सिवान। 18 जनवरी को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, नवादा, रोहतास और पूर्णिया। 19 को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, तो 20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, सारण और मधुबनी जिलों के शिक्षकों की पोस्टिंग की जानी है।

UPTET news

Blogger templates