Sarkari Naukri 2023: बिहार के नौजवान के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द ही बिहार में बड़े पैमाने पर नियुक्ति होने जा रही है। राज्य के 534 प्रखंडों में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों के लिये 534 पदों पर जल्द नियुक्ति होगी।
नीतीश कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी
नीतीश कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी। नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जा चूका है। Sarkari Naukari 2023 सामान्य प्रशासन से सहमति मिलने के बाद नियुक्ति की अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जायेगी। इसके बाद नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा. फिर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति का निर्णय विभाग ने लिया
योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूणीश चावला ने बताया कि नियुक्ति को लेकर तैयारी कर रहे हैं। Sarkari Naukri 2023 सभी प्रखंडों में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति का निर्णय विभाग ने लिया था।
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर बहाली
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर बहाली होनेवाली है. नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण के लिए फैसले लिए गए. बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में पुलिस जवानों की संख्या पर जोर दिया जा रहा है।
Sarkari Naukri 2023: पुलिसकर्मियों के कुल 67 हजार 735 विभिन्न पदों की सृजन की स्वीकृति
इसके लिए सीधी नियुक्ति के 48 हजार 447 पद और ERSS द्वितीय चरण के 19 हजार 288 पद सहित पुलिसकर्मियों के कुल 67 हजार 735 विभिन्न पदों की सृजन की स्वीकृति मिली। Sarkari Naukri 2023
विशेष स्कूलाें में शिक्षक नियुक्ति के लिए 20 तक जवाब मांगा
इधर निःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पटना हाइकोर्ट ने 20 फरवरी तक जवाब तलब किया है।
मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश दिया
कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा है कि खाली पदों को भरने के लिए क्या करवाई की गयी है? इन स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की क्याप्रक्रिया है? कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश दिया। कोर्ट ने कदमकुआं स्थित दिव्यांग (नेत्रहीन) स्कूल के शिक्षकों के संबंध में भी पूरा ब्योरा अगली सुनवाई को मांगा है। Sarkari Naukri 2023
कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया
कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस स्कूल में एडहॉक पर 12 शिक्षक नियुक्त किये गये हैं. इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अनुशंसा व प्रस्ताव भेजा गया था। Sarkari Naukri 2023
वहीं, आयोग के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए सरकार से कोई भी प्रस्ताव या अनुशंसा वर्ष 2018 के बाद नहीं आयी है। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया कि कदमकुआं स्थित दिव्यांग स्कूल में एकमात्र शिक्षक हैं, जबकि यहां शिक्षकों के 11 पद हैं।