Advertisement

बेगूसराय के टीचर का नवाचारी शिक्षा में कमाल, पढ़ाने की नायाब शैली को मिली राज्यस्तरीय पहचान

बेगूसराय. बिहार में नई शिक्षा नीति के जरिए सरकार नवाचारी शिक्षा पद्धति लाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर प्रयास कर रही है. इसको लेकर सरकार कई योजनाएं भी संचालित कर रही है. कई ऐसे शिक्षक है

जो सरकार की संचालित योजनाओं को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. उन्हीं में से एक हैं बेगूसराय के शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा. यह बरौनी प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय गढ़हरा में नगर शिक्षक के तौर पर पदस्थापित (पोस्टेड) हैं. इनके पढ़ाने का तरीका सरकार को इस कदर भाया कि नवाचारी शिक्षा के लिए मॉडल बना दिया गया और अब बिहार के तमाम स्कूलों में इस मॉडल के आधार पर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग सुधीर कुमार वर्मा के पढ़ाने के इस आइडिया से इतना प्रभावित है कि उनको न सिर्फ मॉडल शिक्षक बनाया है. बल्कि इसका वीडियो तैयार कर राष्ट्रीय स्तर पर भेजने की तैयारी कर रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा वीडियो

बिहार में शिक्षक पर्व के तहत विद्या अमृत महोत्सव नवाचारी शिक्षा शास्त्र माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत कक्षा 1-12 तक के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा पोर्टल पर नवाचारी वीडियो अपलोड किया जाता है. एनसीईआरटी के द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर राज्य स्तर पर चयनित शीर्ष 15 वीडियो को दीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. बेगूसराय के शिक्षकों के लिए गर्व की बात है कि सुधीर कुमार वर्मा के वीडियो ने राज्य के 80 हजार वीडियो में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित शिक्षकों को रेटिंग के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है.

बेगूसराय के शिक्षकों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल

शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा बताते हैं कि बेगूसराय जिले से एकमात्र उनके वीडियो को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है. इससे बेगूसराय जिले के सभी शिक्षक और शिक्षा विभाग के लोगों में खुशी है. नवाचारी शिक्षा में कुछ नया करने का जुनून होता है. हमारे विद्यालय की टीम काफी अच्छी है और विद्यालय टीम का सपोर्ट कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है.

मध्य विद्यालय गढ़हरा के छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा गायत्री कुमारी ने बताया कि वो (शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा) बहुत अच्छे तरीके से समझाते हैं. उनका जो समझाने का तरीका होता है वो काफी पसंद आता है. जब तक पाठ्य सामग्री को सभी बच्चे समझ नहीं जाते, तब तक वो समझाने की कोशिश करते रहते हैं.

वहीं, गढ़हरा मध्य विद्यालय के एचएम दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला के द्वारा राज्य स्तर के लिए नवाचारी शिक्षक के रूप में सुधीर कुमार वर्मा को चुना गया है. राज्य सरकार के द्वारा इस वीडियो को राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा. पूरा विद्यालय परिवार के साथ जिले के तमाम शिक्षक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.



Tags : bihar teacher vacancy 2022 online apply,bihar teacher vacancy apply online,bihar teacher news today,bihar primary teacher vacancy 2022,bihar teacher vacancy 2022 in hindi,bihar teacher vacancy sarkari result,बिहार शिक्षक बहाली 2022 official website,बिहार प्राइमरी टीचर

UPTET news

Blogger templates