Advertisement

Bihar News: निगरानी विभाग ने फर्जी शिक्षकों पर की बड़ी कार्रवाई, जानें कितने लोगों पर गिरी गाज

लखीसराय में निगरानी विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 16 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग के जांच के दौरान यह पाया गया कि सभी 16 शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल हुए थे और

नौकरी कर रहे थे. जिसके बाद नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध फर्जीवाड़े को लेकर निगरानी विभाग के पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने केस में नामित सभी नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दे दिया है.

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद निगरानी विभाग ने किया जांच
फर्जी प्रमाण पत्र की जांच को लेकर पटना उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश दिया गया था. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम लखीसराय पहुंच कर जांच में जुट गया थी. जिसमें विभिन्न प्रखंडों में फर्जी प्रमाण पत्र पर काम कर रहे कुल 16 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है और सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद डीपीओ ने संबंधित प्रखंड के बीईओ से दिए गए आदेश का अनुपालन किए जाने से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.

हालांकि स्थापना शाखा द्वारा जारी किए गए आदेश में शामिल शिक्षकों में कई शिक्षक नौकरी छोड़ चुके हैं, जबकि कई ऐसे शिक्षक भी हैं जो अब तक विद्यालय में योगदान दे रहे हैं और वेतन मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

इन 16 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का दिया है आदेश
डीपीओ के द्वारा सेवामुक्त करने को लेकर जो पत्र जारी किया गया है उसके मुताबिक कुल 16 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है.

इसमें चानन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोबरदाहा कोड़ासी के शिक्षक चंदन कुमार, प्राथमिक विधालय सुंदरपुर मुसहरी की शिक्षिका सीता कुमारी, शिक्षक कृष्ण कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरारे के अखिलेश कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामनगर घोसैठ के रिंकु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कृष्णानगर घोसैठ के शिक्षक मुरारी प्रसाद गौतम, जानकी जीवन ठाकुर, हलसी प्रखंड के शिरखिण्डी के प्राथमिक विद्यालय लहुआरा के रामबिलास यादव, प्राथमिक विधालय जलसार के सुमित्रा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बिल्ली के राजेन्द्र प्रसाद, मध्य विद्यालय गेरूआ के ललिता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़दोखर के राम प्रवेश कुमार पासवान, बड़हिया प्रखंड के मध्य विद्यालय नथनुपर के मुकेश कुमार, रामगढ़ चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय शरमा के ज्योति कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरारी के विभा कुमारी वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदियावां के अभय कुमार एवं उमवि इमामनगर के संजू कुमारी शामिल हैं




Tags : bihar teacher vacancy 2022 online apply,bihar teacher vacancy apply online,bihar teacher news today,bihar primary teacher vacancy 2022,bihar teacher vacancy 2022 in hindi,bihar teacher vacancy sarkari result,बिहार शिक्षक बहाली 2022 official website,बिहार प्राइमरी टीचर

UPTET news

Blogger templates