सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बच्चे को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को राजस्थान के जालौर में शिक्षक की पिटाई के बाद हुए दलित छात्र की मौत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बेरहमी से एक बच्चे को पीट रहा है. वह शख्स उस बच्चे के बाल को पकड़ कर उसके पीठ पर भी घूंसे बरसा रहा है. इस दौरान बच्चे की चीख़ भी सुनाई दे रही है. वीडियो में वहां मौजूद कई और बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो काफ़ी सहमे नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो में अलग से एक टाइटल ट्रैक भी जोड़ा गया है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के जालौर का नहीं बल्कि बिहार के पटना का है. पटना पुलिस ने वायरल वीडियो में बच्चे की पिटाई करते दिख रहे शख्स को जुलाई महीने में ही गिरफ़्तार किया था.
बीते दिनों राजस्थान के जालौर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले एक दलित बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवारवालों ने यह आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने करीब 25 दिन पहले उसके लिए रखे मटके से पानी पीने के कारण बच्चे को पीटा. पिटाई के बाद बच्चे की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई. बच्चे का कई अस्पतालों में इलाज़ कराया गया लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद बीते 13 अगस्त को बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद जालौर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. शिक्षक के ख़िलाफ़ एससी एसटी समेत कई मामलों में शिकायत दर्ज की गई है.