पटना--बिहार के सरकारी स्कूलों में दिल्ली का केजरीवाल मॉडल लागू होगा और इसमें सभी शिक्षकों को सहयोग कराना होगा..ताकि शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया जा सके..ये घोषणा आज नीतीश सरकार के नए शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कही है.
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि उन्हौने पदभार लेने के बाद करीब दो घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की है.इस सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा को बेहतर किया जाय क्योंकि शिक्षा ही विकास के रास्ता खोलती है.नीतीश और तेजस्वी ने एक शिक्षक को शिक्षा मंत्री बनाया है.इसलिए उनकी कोशिश है कि शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हो.उन्हौने अधिकारियों, शिक्षक और छात्र संघो से अपील की है कि नियमित वर्ग का संचालन हर हाल मे हो और इसके मॉनिटरिंग का इंतजाम किया जाय.नियमित वर्ग संचालन के लिए जागरूकता भी चलाई जाएगी ताकि छात्र और उनके परिजन शिक्षकों पर क्लास लेने के लिए दवाब बना सके.
मंत्री ने कहा कि 50 हजार करोड़ का बजट शिक्षा विभाग का है.इसलिए शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सकता है.विरोधियों द्वारा नीतीश-तेजस्वी पर निशाना साधे जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि जिनको नफरत फैलाना है वे फैलावें...पर हम सब प्यार पढ़ाएंगे और प्यार से ही माहौल को बेहतर बनाएंगे..10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के सवाल पर कहा पर मंत्री ने कहा कि थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जल्द ही इसपर काम शुरू किया जा रहा है.मंत्री ने
एसटीइटी और टीईटी अभ्यर्थियों के धरना देने के सवाल पर कहा कि इन लोगो की जल्द बहाली की जाएगी.सरकार को मोहलत दिया जाना चाहिए.