Advertisement

बिहार 7वें चरण के शिक्षक की बहाली जल्द, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

 बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य में सातवें चरण के लिए नई शिक्षक भर्ती को लेकर जल्द घोषणा हो सकती है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि छठे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया इस महीने के आखिर तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद सातवें चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह राहत की खबर है. बिहार के शिक्षा विभाग में इस बार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी.

बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री के बयान के बाद यह कयास लगाई जा रही है कि, बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगस्त के अंत में या सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी.

भरे जा सकते हैं 40000 पद

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शेड्यूल जल्द जारी हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 40 हजार पदों पर नियुक्ति का शेड्यूल अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा. इसका इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है.

ऑनलाइन होगी भर्तियां

रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा विभाग ने इसका आंकलन किया है कि 72 हजार प्राइमरी स्कूलों मे 1,25,000 पद खाली हैं. वहीं 9,360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 40,000 पद खाली हैं. इन पदों पर 7वें चरण के तहत भर्तियां होंगी. ये भर्तियां ऑनलाइन होंगी.

बता दें कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड हो सकती है. यानी कि अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी.

बिहार में प्राइमरी हेड टीचर के पदों पर वैकेंसी

बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी. इस वैकेंसी के लिए जो उम्मीदवार आवेदन किए हैं उनकी परीक्षा जल्द आयोजित होगी. ये भर्तियां गवर्नमेंट ऑफ बिहार के एजुकेशन डिपार्टमेंट में होंगी. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2022 के दिन होना था, जो अब नहीं होगा.

UPTET news

Blogger templates