Advertisement

बिहार में कब होगी सातवें चरण की शिक्षक भर्ती? शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

 बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक बेरोजगारों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। राज्य सरकार ने सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे चरण की शिक्षक

नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की कगार पर है। इसके पूरे होते ही सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिहार में सातवें चरण में करीब लगभग 80 हजार शिक्षकों की भर्ती होने की उम्मीद है।

शिक्षा मंत्री ने पटना स्थित जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिक्षक भर्ती को लेकर अपडेट दिया। चौधरी ने कहा कि सभी जिलों से शिक्षकों के रिक्त पदों का आंकड़ा मांगा गया है। इसके आधार पर ही सातवें चरण की नियुक्ति की जाएगी।

पूर्व में आई खबरों की मानें तो बिहार के सभी जिलों में शिक्षकों के 80 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। ऐसे में सरकार आगामी चरण में इन पदों को भरने की कोशिश करेगी। इनमें 8 हजार से ज्यादा शारीरिक शिक्षक के पद भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सातवें चरण की शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई महीने तक जारी होने की संभावना है।

UPTET news

Blogger templates