Advertisement

Bettiah Teacher Sleeping: ये हैं बिहार की 'शाही' टीचर, क्लास रूम में कुर्सी पर सोती हैं मैडम, छात्राओं से झलवाती हैं पंखे

 बेतिया: बेतिया के सरकारी स्कूल से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक शिक्षाका कुर्सी पर सो रही है और छात्रा उसपर पंखे से हवा कर रही है। शिक्षाका एक कुर्सी पर बैठी है, दूसरी कुर्सी पर पैर रखकर आराम से लेटी हुई है।

एक छात्रा हाथ में पंखा लेकर उसपर हवा कर रही है। बाकी के बच्चे क्लास में पढ़ते दिख रहे हैं।


शिक्षिका से जब इस बारे मे पूछा गया तो उसने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए कुर्सी पर लेटी हुई थी। मामला योगापट्टी प्रखण्ड के बगही पुरैना पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटहरवा का है। वीडियो शनिवार का ही है। वीडियो में दिख रही शिक्षिका बबिता कुमारी हैं। वह क्लास रूम में ही कुर्सी पर पैर चढ़ा कर सो गईं। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया है l

UPTET news

Blogger templates