; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

Bihar News: छठे चरण में नियुक्त हुए 42 हजार शिक्षकों को मिलेगा वेतन, आदेश जारी

 बिहार में छठे चरण में नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आई है। अब सरकार इन्हें वेतन का लाभ देने जा रही है। राज्य के शिक्षा विभाग ने छठे चरण में नियुक्त हुए करीब 42 हजार शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने का फैसला लिया है। यानी कि इन शिक्षकों की आर्थिक परेशानियां जल्द दूर होंगी।

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसमें उन्होंने छठे चरण में नियोजित 42 हजार शिक्षकों को सशर्त वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। इस बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वेतन भुगतान संबंधी आदेश भी जारी कर दिया। इन नवनियुक्त 42 हजार शिक्षकों को मार्च 2023 तक वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही 30 सितंबर 2022 तक उनके सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छठे चरण के शिक्षकों में खुशी की लहर है। शिक्षक संघों ने विभाग का आभार जताया है।

UPTET news