; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की सातवें चरण की बहाली व शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति जल्‍द, 44 हजार के वेतन भुगतान का भी आदेश

 पटना, आनलाइन डेस्‍क। Teachers Recruitment in Bihar: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली (Bumper Appointment of Teachers) होने जा रही है। शिक्षकों की सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई महीने से आरंभ

हो रही है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। इसके पहले छठे चरण में बहाल किए गए करीब 44 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने मार्च 2023 तक के वेतन का भुगतान करने का आदेश जारी किया है। शारीरिक शिक्षकों (शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों) के करीब छह हजार खाली पद भी भरे जाएंगे।

जुलाई के अंत में शुरू होगी सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया

बिहार के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में छठे चरण में रिक्त रह गये शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू की जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पहले ही पत्र जारी कर चुका है। शिक्षा विभाग ने जिला पदाधिकारियों को 31 मार्च, 2022 की स्थिति में विद्यालय वार एवं नियोजन इकाई वार रिक्त पदों की गणना 30 जून तक कर लेने का निर्देश दिया है। इन रिक्‍त पदों के रोस्टर क्लियरेंस की समय सीमा 15 जुलाई तक तय की गयी है। फिर, रिक्त पदों की जानकारी 25 जुलाई तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करनी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जल्‍द ही शुरू कर दी जाएगी।

छठे चरण में बहाल 44 हजार शिक्षकों को वेतन भुगतान जल्‍द

इस बीच छठे चरण में बहाल करीब 44 हजार प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग मार्च 2023 तक का वेतन भुगतान करने जा रहा है। इसका आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने जारी कर दिया है।

छह हजार शारीरिक शिक्षकों की बंपर बहाली भी जल्‍द होगी

बिहार में शारीरिक शिक्षकों की बंपर बहाली भी होने जा रही है। इस बाबत अंतिम फैसला विभागीय अधिकारियों की जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 12 जून को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। फिर, रिक्त पदों को भरने के लिए नियोजन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। विदित हो कि शारीरिक शिक्षकों के 8386 सृजित पदों में से अभी तक केवल दो हजार बहाली ही हो सकी है। शेष छह हजार से अधिक पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया जल्‍द शुरू की जाएगी।

UPTET news