; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तेज

 दरभंगा। शिक्षक अभ्यर्थियों के अथक प्रयास के बाद दरभंगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने सभी बीईओ को रिक्ति के संबंध में पत्र जारी कर दिया है। सातवें चरण का शिक्षक नियोजन ससमय शुरू हो, इस दिशा में जिला

स्थापना शाखा ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि 10 जून तक निश्चित रूप से 31 मार्च 2022 तक की रिक्ति उपलब्ध कराएं। शिक्षक अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष आलोक ठाकुर के नेतृत्व में डीईओ विभा कुमारी से मिलकर आग्रह किया कि सभी बीईओ को रिक्ति के संबंध में पत्र जारी करवाया जाए। इसके बाद डीईओ ने पत्र जारी करने का निर्देश दिया। संघ ने इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रतिनिधिमंडल में अभ्यर्थी राघव झा, अब्दुल सुभान, आनंद मिश्रा, रामप्रवेश मंडल, अन्नू झा, मीनू कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश ठाकुर, सचिन कुमार, अनिल राय, सरोज कुमार मंडल, रोशन कुमार शर्मा आदि थे।

UPTET news