बिहार की राजधानी पटना के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षक निरीक्षण के दौरान गायब मिले. जिसके बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दे दिया. साथ ही उन्होंने डीईओ को अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया.
दरअसल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पटना प्रमंडल के सभी डीईओ, डीपीओ और बीईओ से स्कूलों का लगातार 15 दिनों तक औचक निरीक्षण करने को कहा है. इसी निर्देश के बाद जब बुधवार को पहले दिन पटना जिले में स्कूलों का निरीक्षण किया गया तो कई सरकारी विद्यालयों के 13 शिक्षक बिना आवेदन के गायब मिले. सिर्फ शिक्षक ही नहीं मरची पंचायत के उत्क्रमित हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद डीएम डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इनपर कार्रवाई का आदेश दिया.
बता दें कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुनयना कुमारी ने सरकारी स्कूलों में सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक शिक्षा अधिकारियों को अनिवार्य तौर पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. जिसमें इस बात की जांच की जाए कि स्कूलों में आरटीइ के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं. मिड डे मील की जांच भी करने को कहा गया है.
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने सभी डीईओ, डीपीओ और बीईओ को पत्र जारी कर लिखा है कि ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि सुबह के समय स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति समय पर नहीं हो पा रही है. शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन भी समय पर नहीं हो पा रहा है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.