बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में सूबे के जिन 8386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक (शारीरिक शिक्षक) की बहाली होगी उनमें 182 अररिया जिले के हैं। लेकिन खास बात ये कि इसमें वहीं अभ्यर्थी योग्य होंगे जो 2019 में आयोजित शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की परीक्षा पास कर चुके हैं।
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 26 अप्रैल तक संबंधित नियोजन इकाई में आवेदन कर सकते हैं। जिले में सभी नौ प्रखंड के अलावा अररिया व जोगबनी नगर परिषद एवं नवगठित जोकीहाट, नरपतगंज व रानीगंज नगर पंचायत के लिए सीटें दी गई है। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 में निहित प्रावधान के आलोक में जहां 100 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं, वैसे सभी प्रारंभिक स्कूलों में एक-एक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक बहाल होने हैं।यहां बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एससीईआरटी के सहयोग से इस पद पर नियुक्ति के लिए दिसम्बर 2019 में योग्यता परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में केवल 3523 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। यानी आंकड़े पर नजर डालें तो 3523 की नियुक्त के बाद 2863 पद रिक्त ही रह जायेंगे।
किस नियोजन इकाई में कितने पद खाली:
प्रखंड नियोजन इकाई सिकटी व पलासी में 20-20, रानीगंज प्रखंड में 18, नरपतगंज में 16, फारबिसगंज व कुर्साकांटा प्रखंड में 22-22, जोकीहाट प्रखंड में 19, भरगामा में 17, अररिया प्रखंड में 09, अररिया नगर परिषद में 11, नप जोगबनी में 01, नवगठित नगर पंचायत जोकीहाट में एक, नवगठित नगर पंचायत नरपतगंज में 04, नवगठित नगर पंचायत रानीगंज में 02 सीटों पर बहाली होगी। स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने कहा कि बहाली पूरी तरह पारदर्शिता पूर्ण माहौल में होगी।
बहाली की पूरी प्रक्रिया/ तिथिवार:
चयनित अभ्यर्थियों को 28 मई को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियोजन इकाई के सदस्य सचिव 29 अप्रैल को अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी करेंगे। मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए सूची को जिले के एनआईसी के पोर्टल पर 29 को ही प्रकाशित की जाएगी। 29 से पांच मई तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी। प्राप्त आपत्ति के निराकरण के बाद नियुक्ति प्राधिकार से मेधा सूची पर अंतिम रूप से नौ मई तक अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नौ मई को ही अंतिम मेधा सूची जिले के एनआईसी पोर्टल पर डाल दी जाएगी। 12 मई को जिला स्तर पर कैम्प आयोजित कर मेधा क्रम में अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी। 13 मई को कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयन सूची जिले के एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड होगी। इसके 15 दिन बाद 28 मई को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।