Random-Post

अतिथि शिक्षकों को भी समायोजित करे सरकार

 संवाद सूत्र, सहरसा: गुरूवार को राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. डा. अरूण कुमार खां ने कहा कि अतिथि शिक्षक पूरी निष्ठा और जबावदेही के साथ महाविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह करते है कि अतिथि शिक्षकों को भी समायोजित किया जाए जिससे महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि में उत्तरोत्र वृद्धि हो सकें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ संयोजक सह बीएन मंडल विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. सतीश कुमार ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री से बहुत जल्द मिलकर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे। महासचिव डा. दीपक कुमार ने कहा कि हम सब को एकसाथ मिलकर सरकार के पास अपने समायोजन के लिए प्रयास करना होगा। बैठक में बीएनएमयू के विभिन्न महाविद्यालयों के अतिथि शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष डा. सिकंदर कुमार, डा. कविता कुमारी, प्रो. अंशु कुमारी, डा. डेजी कुमारी, डा. लीना सिंह, डा. श्वेता शरण, डा. वीणा मिश्र, डा. रेणु झा, डा. अनुजा, डा. रश्मि कुमारी, डा. ज्योति रानी सिंहा, स्वीटी सिंहा, डा. रीता, हीरा कुमारी, डा. हरित कृष्ण, डा. अक्षय चौधरी, डा. कमलाकांत झा, डा. अरूप श्रीवास्तव, डा. मनोज ठाकुर, डा. प्रशांत कुमार मनोज, डा. आनंद मोहन झा, डा. ममता, डा. सुदीप कुमार झा आदि ने भाग लिया। संचालन डा. अक्षय चौधरी एवं डा. अरूप श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. हरित कृष्ण ने किया। 

Recent Articles