Advertisement

शिक्षकों को नहीं मिली भूख हड़ताल पर बैठने की अनुमति

 बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को परिसर के मैदान में सामूहिक रूप से हड़ताल जारी रखने की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में अब उन्हें अपने विभागों में ही हड़ताल करनी पड़ सकती है। हालांकि इसका अंतिम निर्णय सोमवार की सुबह लिया जायेगा।

शुक्रवार को सबौर प्रखंड प्रशासन के लोग धरनास्थल पर पहुंचकर शिक्षकों को कहा था कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार वे लोग यहां हड़ताल पर नहीं बैठ सकते हैं। इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी। बीएयू के शिक्षक संघ प्रोग्रेसिव टीचर्स यूनियन के सचिव डॉ. एच मीर ने कहा कि जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है। शनिवार तक पत्र का जवाब नहीं आया था। शनिवार को बंदी होने के कारण हड़ताल नहीं थी, इसलिए परेशानी नहीं हुई। रविवार को भी अवकाश है, लेकिन सोमवार से यह समस्या आ सकती है। उसके पहले डीएम की अनुमति मिल जाती है तो ठीक है वर्ना तीन लोगों को धरनास्थल पर बिठाया जायेगा ओर शेष लोग विभागों में बैठेंगे। यदि तीन लोगों को भी बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी तो सभी लोग अपने-अपने विभागों में ही बैठकर भूख हड़ताल करेंगे, लेकिन इसका निर्णय सोमवार सुबह तक लिया जा सकेगा।

UPTET news

Blogger templates