; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

फंस सकता है शिक्षकों का दिसम्बर का वेतन भुगतान

 जिले के सभी नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों का दिसम्बर महीने का वेतन भुगतान फंस सकता है। इसका कारण यह है कि 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी को लेकर उनका डाटा अब तक स्थापना शाखा ने अपलोड ही नहीं

किया है जबकि दिसम्बर से सभी को वेतन बढोतरी का लाभ देने के लिए छह जनवरी तक स्थापना को डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। डाटा अपलोड करने में हो रही लेटलतीफी से शिक्षकों में नाराजगी है। विदित हो कि ।15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का विभाग ने दिसम्बर 2021 में ही आदेश जारी किया था। इसके तहत तय समय में सभी का डाटा सिस्टम पर अपलोड करना था। जिसे डेडलाइन के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है।

अधिकारी ने कहा

विभाग से 15 प्रतिशत वेतन की बढ़ोतरी का आदेश आया है। इसके लिए विभाग से आईडी व पासवर्ड जिला को नहीं भेजा गया है। इसकी वजह से डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। वैसे, डीईओ के स्तर से विभाग के निदेशक से इस बारे में बातचीत हुई है। समस्या का जल्द निदान हो जाएगा।

सुमन शर्मा, डीपीओ शिक्षा स्थापना, समस्तीपुर।

UPTET news