Random-Post

प्रभार को ले आमस हाई स्कूल के शिक्षकों में तनातनी

 प्रभारी प्रधानाध्यापक पद को ले आमस हाई स्कूल के शिक्षक कई गुटों में बंटे हैं। तनातनी की नौबत है। कुछ माह पूर्व शिक्षकों के दो गुटों में गाली-ग्लौज को लेकर आमस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। इसके बाद डीईओ ने दो पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया था।

इसके बाद भी गुटबाजी थम नहीं रही है। विवाद का मुख्य कारण डीईओ ऑफिस में बैठे एक क्लर्क का कारनामा बताया जाता है। आलम है कि पूर्व प्रधानाचार्य ललन सिंह के रिटायर्ड होने के बाद पिछले दो वर्षों में चार शिक्षकों को स्कूल का प्रभार मिल चुका है।

अभिभावक कर चुके हैं पहल

शिक्षकों के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए स्थानीय लोग कई बार शिक्षकों के साथ बैठक कर चुके हैं। शनिवार को भी स्थानीय लोगों ने उनके साथ बैठक की। डीईओ को स्कूल की कुव्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी। डीईओ ने सोमवार तक प्रभार का फैसला करने का आश्वासन दिया है। प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डीईओ कार्यालय द्वारा स्कूल की कनीय शिक्षिका उषा कुमारी को स्कूल प्रभारी बनाये जाने का पत्र निर्गत कर दिया है। इसके बाद से उनमें मनमुटाव और गहरा गया है। सोमवार से इंटर के प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है। किन्तु शनिवार तक परीक्षा के प्रश्न पत्र व कॉपी नहीं आयी है। किसी छात्र को एडमीटकार्ड नहीं मिला है। छात्र हर रोज स्कूल दौड़ रहे हैं।

Recent Articles