संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संघ ने आठ जनवरी को जिला मुख्यालय में बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर होने वाले घेराव आंदोलन को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संघ कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए संकल्पित है। कोरोना के कारण आठ जनवरी को जमुई में मुख्यमंत्री की यात्रा भी रद कर दी गई है। इसलिए संघ ने भी आठ जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के घेराव आंदोलन को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि चार जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के डीईओ व डीपीओ को शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान सहित 16 सूत्री समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर निर्देश दिए थे। साथ ही बीएड कालेज, कटौना के 59 अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा समर्पित किया गया बकाया वेतन भुगतान से संबंधित आवेदन व हाईकोर्ट पटना द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में शीघ्र ही निदेशालय से परामर्श लेने का भी निर्देश दिया था। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशों का पालन शीघ्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नहीं किया गया तो कोरोना खत्म होने के बाद शिक्षकों द्वारा आक्रोशपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री के जमुई आगमन पर घेराव व आंदोलन किया जाएगा। इसकी जवाबदेही शिक्षा विभाग की होगी। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अनुग्रह अनुदान सहित किसी भी प्रकार के बकाया राशि के भुगतान के एवज में घूस मांगा जाए तो तत्काल इसकी सूचना निगरानी विभाग और जिला प्रशासन को दें।