मुजफ्फरपुर, जासं। जिले के नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि के लिए पिछले कई दिनों से पे फिक्सेशन का कार्य विद्या विहार हाई स्कूल में चल रहा है। अबतक आधा दर्जन प्रखंडों से डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। गुरुवार को इसे लेकर विद्या विहार हाई स्कूल में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुशहरी, मड़वन, कांटी आदि प्रखंड से डाटा नहीं आने पर बीईओ को तलब किया गया। डीपीओ स्थापना ने बताया कि 11 प्रखंडों से शिक्षकों का जो डाटा भेजा गया है, उसमें कुछ अधूरा भी है, जिसे पूरा करने को कहा गया है।
चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन जल्द
द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन काउंसिल में चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन को लेकर भी बैठक हुई। उसमें कहां किस प्रकार की दिक्कतें हो रहीं, इसपर विचार विमर्श किया गया। डीपीओ ने बताया कि जल्द ही चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगरानी वेव पोर्टल में जिन लोगों का प्रमाणपत्र अपलोड नहीं हो सकता है। उनकी समीक्षा बैठक 11 जनवरी को की जाएगी। उस दिन प्रमाणपत्र नहीं अपलोड होने वाले लोगों से जानकारी लेकर उनकी परेशानी दूर की जाएगी। अगर किसी तरह की तकनीकी बात सामने आने पर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
17 से तीसरे चरण की शिक्षक नियोजन काउंसलिंग होगी शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और जिला परिषद के चुनाव को लेकर काफी दिनों तक तीसरे चरण की शिक्षक नियोजन काउंसङ्क्षलग बंद थी, वह 17 जनवरी से शुरू हो रही है। इसे लेकर भी समीक्षा बैठक की जाएगी।
ठंड से बचाव के लिए गर्म दूध में गुड़ व हल्दी डालकर करें इस्तेमाल
मुजफ्फरपुर : ठंड के इस मौसम में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं। जरा सी सावधानी बरत हम इससे बच सकते हैं। इस मौसम में गठिया, खांसी और पेट संबंधी समस्या ज्यादा होती है। ठंड लगने पर शरीर और सिर में दर्द होता है। ठंड नहीं लगे और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो, इसके लिए रात में सोते समय तलवा एवं नाक में सरसों का तेल लगाएं। बहुत ठंड लगने पर एक गिलास गर्म दूध में 10 ग्राम गुड़ व एक ग्राम हल्दी घोलकर लें। कान खुला न रखें। तेल लगाकर स्नान करें। ज्यादा परेशानी होने पर किसी योग्य चिकित्सक से दिखाएं।