Ranchi:-नए साल में झारखंड के शिक्षित बेरोजगारों के खुशखबरी है क्योंकि सरकार मार्च तक 26 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है इसके साथ ही 60 हजार नए शिक्षकों के पद को भी सृजित करने जा रही है जिस पर बहाली होने के बाद हजारों शिक्षित बेरोजगारों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कशिश न्यूज से बात करते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतों ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार हरेक क्षेत्र में विकास के लिए दृढ संकल्पित है।कोरोना के बढते मामले के बीच स्कूलों की कक्षाएं स्थगित कर दी गई है पर इन स्कूलों के खाली पड़े शिक्षकों के पद को भरने के लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है.सरकारी स्कूल में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति इस साल के मार्च तक कर ली जाएगी और इसके लिए प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।
मंत्री जगरनाथ महतों ने कहा कि हेमन्त सरकार राज्य में 26 हजार शिक्षकों की बहाली के साथ ही 60 हजार शिक्षकों के ने पद भी सृजित करने जा रही है और इस पर भी जल्दी ही बहाली की जाएगी.नववर्ष में झारखंड में रोजगार के कई नए द्वार खुल रहें हैं।
मंत्री जगरनाथ ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल की पढाई बंद है।निजी स्कूल में ऑनलाईन पढाई हो रही है।इसी तरह की पढाई का लाभ सरकारी स्कूल के बच्चों को देने के लिए सरकार जल्द ही छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने जा रही है।यह लैपटॉप कक्षा-9 से ऊपर के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा