Random-Post

फर्जी प्रमाणपत्र पर काउंसलिंग कराने वाले 28 शिक्षक अभ्यर्थियों पर एफआईआर

 फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग कराने वाले 28 शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ गुरुवार को नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। डुमरांव बीडीओ संतोष कुमार सिंह के बयान पर दर्ज इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।

शिक्षक नियोजन के लिए किया था आवेदन

डुमरांव प्रखंड में लगभग डेढ सौ शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन के आलोक में शिक्षकों की काउंसिलिंग भी करायी गयी थी। बीडीओ ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 14 सितंबर 2021 को नियोजन कैम्प कार्यालय बक्सर उच्च विद्यालय में बुलाया गया था। लेकिन , सूची में शामिल 28 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। उनका कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि शिक्षक की नौकरी पाने के लिए उपरोक्त 28 अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र पर काउंसलिंग कराई है।

बीडीओ के बयान पर दर्ज हुआ मुकदमा

फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी हथियाने की कोशिश करने वाले मित्रलोक कॉलोनी बक्सर की हेमा कुमारी,कोरानसराय, डुमरांव की करिश्मा कुमारी,ओझाबरांव मुरार की रुबी कुमारी,इस्माइलपुर बक्सर की कमला कुमारी,चिलहरी डुमरांव की सोनी कुमारी,सहियार सिमरी ज्योति कुमारी,सोहनीपट्टी की पूजा कुमारी,कृष्णा नगर डुमरांव रेणु कुमारी,नीतू यादव,कोरानसराय डुमरांव चंदन प्रसाद, हरेंद्र कुमार सिंह, बलिहार के राहुल कुमार,अनंत कुमार और परमानपुर नावानगर के अशोक पासवान, रियाजुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एफआईआर में ये भी है नामजद

बीडीओ के बयान पर दर्ज एफआईआर में बसगीतियां कोरानसराय के सोनू कुमार,बनकट हरि पासवान, कातर भोजपुर के रमेश कुमार,डुमरांव के विकास कुमार,छतनवार के रौशन कुमार,दीघा भोजपुर के संतोष कुमार,गोविंदपुर नावानगर की प्रियंका गौतम,योगिनी कोआथ की पूनम कुमारी,चनका नोखा नेहा कुमारी,ठठेरीबाजार डुमरांव के मो.फिरोज अंसारी, तरारी की सरिता देवी,कचइनिया कोरानसराय की करिश्मा कुमारी और भलुहा सिकरौल की रिंकु कुमारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी हथियाने का प्रयास हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है।

Recent Articles