Random-Post

कोरोना पाबंदियों का शिक्षक नियोजन पर नहीं पड़ेगा असर, शिक्षा मंत्री ने कहा- नियुक्ति पत्र समय से देंगे

 बिहार में आज से कोविड गाइडलाइंस के तहत कई पाबंदियां लागू हुई हैं. राज्य में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बाकी के कक्षाएं स्कूलों में 50 फीसदी अटेंडेंस के साथ चलेंगी. सरकार द्वारा जारी यह पाबंदियां आज से 21 तक लागू रहेंगी. ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि 17 जनवरी से प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण की काउंसलिंग हो पाएगी या नहीं. लेकिन अब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया है कि इसका कोई असर काउंसलिंग पर नहीं पड़ेगा.

कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाये गये हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इन कदमों से छठे चरण के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक नियोजन की चल रही प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसी तरह 17 जनवरी से 28 जनवरी तक चलने वाली प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया के तहत 12495 रिक्तियों के लिए 1368 नियोजन इकाईयों द्वारा काउंसलिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार निर्धारित शेड्यूल पर काउंसलिंग और नियुक्ति पत्र बांटने के लिए प्रतिबद्ध है. फिलहाल शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के अंतिम चक्र में प्रस्तावित 12495 पदों के लिए होनी वाली काउंसलिंग अछूती रहेगी. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्धारित शेड्यूल के दौरान काउंसलिंग करायी जायेगी. सभी नियोजन इकाइयों को इस दिशा में पहले ही सचेत किया जा चुका है. काउंसेलिंग और नियोजन पत्र बांटने के शेड्यूल को गृह मंत्रालय की तरफ से उठाये गये प्रतिबंधात्मक कदमों से बाहर रखा गया है.

बता दें कि 1368 नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग करायी जानी है. छठे चरण में प्राथमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी तक होनी है. चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र एक साथ कैंप लगाकर 25 फरवरी को बांटे जाने हैं. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों के चयन की नियोजन प्रक्रिया 10 जनवरी से 18 फरवरी तक पूरी होनी है. 17 और 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं.

छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत 38000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. उन्हें भी 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है. इन सब के बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव आई है. उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है.


Recent Articles