पंचायती राज और नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों से वृद्धि के सात नये वेतन निर्धारण पर उनसे आपत्ति ली जाएगी। तीन से सात जनवरी तक नया वेतन ऑनलाइन मेधा सॉफ्ट के माध्यम से
उपलब्ध रहेगा। इसे स्कूल के आईडी से देखकर शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष अपने जिले के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को आपत्ति दे सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण दस जनवरी के पहले कर जिला इसे एनआईसी पटना के वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके बाद दस जनवरी से शिक्षकों का पे-स्लिप संबंधित विद्यालय के लॉगीन से डाउनलोड किया जा सकेगा।शिक्षक तक इसको लेकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने जिला को निर्देश दिया है कि वेतन वृद्धि को लेकर ऑनलाइन कैलकुलेटर तैयार किया गया है। जिलों को निर्देश है कि कैलकुलेटर के आधार पर सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर एनआईसी को उपलब्ध करा दें। ताकि शिक्षक इस पर दावा आपत्ति दे सकें। जनवरी, 2022 का वेतन वृद्धि के साथ देने की विभाग की तैयारी है। 15 प्रतिशत की वृद्धि होनी है। इसी आलोक में उक्त निर्देश जिलों को दिये गये हैं। जिलों को यह भी कहा गया है कि वेतन निर्धारण में किसी तरह की विसंगति नहीं हो, यह सुनिश्चत कर लें।