; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

Bihar Teacher Recruitment 2022: 1.25 लाख शिक्षक पदों पर जल्‍द होंगी भर्त‍ियां, जानें डिटेल

 Bihar Teacher Recruitment 2022 New Update: बिहार में शिक्षक पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिये अच्‍छी खबर है. बिहार में 1.25 लाख शिक्षक पदों पर भर्त‍ियां होने वाली हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे चरण में करीब सवा लाख प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया एक दो महीने में पूरी कर ली जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को उनके नियुक्ति पत्र फरवरी 2022 में मिल जाएंगे. 

15 फरवरी 2002 तक भर्ती प्रक्र‍िया पूरी कर ली ताएगी और चयनित उम्‍मीदवारों को 17 और 18 फरवरी 2022 तक अप्‍वाइंटमेंट लेटर दे दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले विभाग ने तीसरे साइकिल में प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग और भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी किया था. 

काउंसिल की प्रक्र‍िया 17 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली है और इसे 28 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इसमें जिन उम्‍मीदवारों का चयन होगा, उन्‍हें तुरंत अप्‍वाइंटमेंट लेटर दे दिया जाएगा.

UPTET news