Random-Post

बिहार : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के आईएएस और आईपीएस का तबादला

 पटना. बिहार सरकार ने गुरुवार देर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. बिहार सरकार ने के जिलों के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. राज्य में इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद विभागों में काफी हलचल मच गई है. बिहार सरकार ने तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी है. फेरबदल को डिटेल में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

पटना. बिहार सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सबको चौंका दिया है. इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद विभागों में हलचल तेज हो गई है. समस्तीपुर और दरभंगा के डीएम समेत कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला हो गया है. वहीं मोतिहारी, शिवहर, समस्तीपुर और दरभंगा के एसपी का भी तबादला हो गया है. बिहार सरकार ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अतुल प्रसाद को समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को अगले आदेश तक निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया यगा है. वहीं सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ बिहार प्रशासनिक सुधार सोसायटी का मिशन निदेशक और बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण संस्थान विभाग का महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इधर योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.  संजय कुमार अग्रवाल को पटना आयुक्त के पद से हटा कर जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. कुमार रवि को भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ बिहार राज्य भवन निर्माण निगम सचिव और स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत पटना प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं दया निधान पांडे को समाज कल्याण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि धर्मेंद्र सिंह को वित्त विभाग पटना का सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है. अभिषेक सिंह को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है.

तीन एसएसपी और 11 जिलों के एसपी बदले

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. राज्य में तीन जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक और 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो को पटना का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है. दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को भागलपुर का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल को पटना का रेल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बनाए गए है. किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को पूर्वी चंपारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक इनामुलहक मेंग्नू को किशनगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

मुजफ्फपुर के रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को अररिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पटना यातायात पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश को सुपौल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को बेगूसराय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, अररिया के एसपी हृदयकांत को समस्तीपुर का पुलिस अधीक्षक, पटना पूर्वी नगर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार को कटिहार का पुलिस अधीक्षक, पटना पश्चिमी सिटी एसपी अशोक मिश्रा को नालंदा का पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शौर्य सुमन को जमुई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

पटना मध्य सिटी एसपी अमरीश राहुल को पटना का यातायात पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव को पटना पूर्वी का पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद को मुजफ्फरपुर का रेल पुलिस अधीक्षक, शिवहर के पुलिस अधीक्षक संजय भारती को कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना अनंत कुमार राय को शिवहर का पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार को पटना पश्चिमी का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Recent Articles