PATNA: शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के लगातार हंगामे के बाद आखिरकार उनके लिए अच्छी खबर आयी है. शिक्षा विभाग ने बुधवार को घोषणा कि है की चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र देगा. हालाँकि नियुक्ति पत्र देने से पहले अभ्यर्थियों की सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी. इस बारे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्या सचिव ने ट्वीट कर जानकारी दी की शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की आखिरी तारीख 25 फरवरी तय की गयी है. सभी नियोजन इकाई में एक साथ सभी प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को इस दिन जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे
लगातार हो रहा था धरना-प्रदर्शन
जॉइनिंग लेटर के लिए लगातार अभ्यर्थियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके लिए अलग-अलग तरीके से कैंपेन भी चलाये गए थे. राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन भी किया गया था. लगातार प्रदर्शनों के बाद अब जा कर शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है.
क्या कहा संजय कुमार ने
बता दें, फरवरी के तीसरे हफ्ते तक सभी सर्टिफिकेट की जांच पूरी कर लेने का निर्देश सभी डीईओ और डीपीओ स्थापना को शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही दिया जा चूका है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया है कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र देने से पहले उनके सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.
डीईओ और डीपीओ को दी गई चेतावनी
गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग (Education Department Bihar)
ने दो दिन पहले ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि
काउंसिलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच प्रक्रिया
फरवरी के तीसरे हफ्ते तक पूरी कर लें. इसके बाद बुधवार को भी नियुक्ति पत्र
देने की तारीख जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी
और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर तय समय तक सर्टिफिकेट
की जांच पूरी नहीं होती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार माने जाएंगे.