Random-Post

बिहार के 3.57 लाख शिक्षकों का वेतन 15 फीसदी बढ़ा:3 से 7 जनवरी अपना संशोधित वेतन देख सकेंगे, 10 जनवरी से डाउनलोड होगी सैलरी स्लिप

 शिक्षा विभाग ने पंचायत और नगर निकायों के लगभग 3.57 लाख शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया है। विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन वृद्धि का निर्देश दिया है। जनवरी 2021 से नया वेतनमान लागू होगा। 3 से 7 जनवरी के बीच शिक्षक अपना संशोधित वेतन देख सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन कैलकुलेटर पर कोई भी शिक्षक इसका मिलान कर सकते हैं। आपत्तियों के निराकरण के बाद नए वेतन का भुगतान जनवरी से किया जाएगा।

10 जनवरी से विद्यालय के लॉगइन से मेधा सॉफ्ट के माध्यम से अपनी सैलरी स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं। सैलरी स्लिप की दो प्रतियां डाउनलोड की जा सकेगी, जिसमें से एक उनकी सेवा पुस्तिका में लगेगी और दूसरी वे अपने पास रख सकेंगे।

इससे जुड़ी अन्य तमाम जानकारियां इस लिंक पर ले सकते हैं

बता दें, 1 अप्रैल 2020 के प्रभाव से शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ मिलना पहले ही निर्धारित हो चुका है। ऑनलाइन कैलकुलेटर के जरिए उनके मूल वेतन में वृद्धि का प्रपत्र 31 दिसंबर से उपलब्ध होगा। फरवरी में जनवरी का वेतन शिक्षकों के खाते में 15 फीसदी वृद्धि के साथ जाएगा। शिक्षक इस लिंक पर इससे जुड़ी अन्य तमाम जानकारियां ले सकते हैं- https://education.bih.nic.in/Edusal/EDUSALARY/Default.aspx

शिक्षकों को 3 से 4 हजार रुपए प्रतिमाह का होगा फायदा

शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली अगस्त 2020 में लागू की गई। साथ ही 1 अप्रैल 2021 से वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई थी। प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतनवृद्धि होने पर प्रत्येक शिक्षकों को वरीयता और कोटि के आधार पर 3 से 4 हजार रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा। अभी विभिन्न कोटि के शिक्षकों को 25 हजार से 32 हजार तक वेतन मिलता है। वेतनवृद्धि के बाद 29 से 37 हजार प्रतिमाह हो जाएगा।

Recent Articles