जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ कोर कमेटी की बैठक रविवार को डुमरा में हुई। इसमें प्रारंभिक शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षकों की तरह 10 वर्षो, 20 वर्षो व 30 वर्षो पर एसीपी का लाभ देने की मांग सरकार से की। बैठक की
अध्यक्षता कर रहे संध के जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल ने मांग को जायज बताते हुए कहा कि विभाग प्रारंभिक शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है। बैठक का संचालन कर रहे जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों को डीलर व स्कूल को जविप्र केन्द्र बनाकर रख दिया गया है। उन्होंने स्कूल परिसर व शिक्षकों को अन्य कार्य से मुक्त रखने की मांग की।प्रमंडलीय संयुक्त सचिव ज्ञान प्रकाश ज्ञानू ने सीतामढ़ी नगर निगम बन जाने से डीएम समेत अन्य कर्मियों को नगर भत्ता का मिल रहा है, जबकि शिक्षक इस लाभ से वंचित है। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से नगर निगम सीतामढ़ी, पुपरी को नगर परिषद का दर्जा मिलने पर निर्धारित प्रावधान के तहत शिक्षकों को परिवहन भत्ता, आवास भत्ता आदि सुविधा की मांग की गई। साथ ही समग्र शिक्षा अभियान इकाई के शिक्षकों के लंबित वेतन, अंतर वेतन व जनवरी, फरवरी का महंगाई भत्ता का भुगतान करने आदि मांग जिला शिक्षा अधिकारी व स्थापना डीपीओ से की गई। मौके पर उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र कुमार सुमन, संयुक्त सचिव संजय कर्ण, रामपुकार राय, रणधीर सिंह, संजय कुमार, हरिवंश पासवान, प्रेम प्रकाश मंडल, परशुराम सिंह, मनोज बैठा, शेखर ठाकुर, बासुकीनाथ प्रसाद, रमेश कौशल आदि थे।