दूसरी चक्र में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गयी है। हालांकि दूसरे चक्र में नगर निकाय में शिक्षक अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग पहले चक्र में ही पूरा कर लिये जाने के कारण नहीं हो रही है। 9 अगस्त
सोमवार को पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा काउंसलिंग की गयी। पंचायत नियोजन इकाईओं में वर्ग छह से आठ वर्ग के लिए उर्दू हिन्दी संस्कृत और अंग्रेजी विषय के शिक्षक चयनित किये गये। तेरह प्रखंडों के पंचायत नियोजन इकाईओं के द्वारा उर्दू के दस, हिन्दी के पचास संस्कृत के पंद्रह और अंग्रेजी विषय के पैंतीस शिक्षक का चयन किया गया। काउंसिलिंग के उपरांत उर्दू में 40, हिन्दी में 112, संस्कृत में 65 और अंग्रेजी में 47 सीट रिक्त रह गये।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के चयन प्रतिवेदन के मुताबिक बैसा प्रखंड में उर्दू विषय के आठ रिक्त पदों में एक भी शिक्षक अभ्यार्थी का चयन नहीं हुआ। वहीं हिन्दी के पंद्रह रिक्त् पदों में एक पद पर शिक्षक अभ्यार्थी का चयन किया गया। वहीं संस्कृत विषय में तीन रिक्त पद में एक भी शिक्षक अभ्यार्थी का चयन नहीं किया गया। वहीं अंग्रेजी विषय के छह रिक्त पदों में दो शिक्षक अभ्यार्थी का चयन किया गया। वहीं अमौर प्रखंड में उर्दू के 13 सीटों पर एक भी शिक्षक अभ्यार्थी का चयन नहीं किया गया। वहीं हिन्दी विषय में सोलह सीटों में दो शिक्षक अभ्यार्थी का चयन किया गया। संस्कृत विषय के चार रिक्त सीटों पर भी किसी शिक्षक अभ्यार्थी का चयन नहीं किया गया। वहीं काउंसिलिंग के उपरांत अंग्रेजी विषय की भी सभी आठ सीटें रिक्त रह गयी। डगरुआ प्रखंड में उर्दू विषय के छह रिक्त पदों में दो पद, हिन्दी में नौ पद में से दो पद, संस्कृत में चार रिक्ति में से एक पद और अंग्रेजी विषय में दो रिक्त पदों में दोनों पद पर शिक्षक अभ्यार्थी चयनित किये गये। बायसी प्रखंड में उर्दू में पांच सीट में दो, हिन्दी में नौ रिक्त सीट में तीन पद और अंग्रेजी विषय में चार रिक्त पद में तीन पदों पर शिक्षक अभ्यार्थी चयनित किये गये। वहीं संस्कृत में दो रिक्त सीट पर एक भी शिक्षक अभ्यार्थी का चयन नहीं हो सका। कसबा प्रखंड में उर्दू में एक रिक्त पद पर एक, हिन्दी के पांच रिक्त पद में एक और अंग्रेजी विषय में दो रिक्त पद में एक पद पर शिक्षक अभ्यार्थी चयनित किये गये। वहीं संस्कृत विषय में एक रिक्त सीट काउंसिलिंग के उपरांत खाली रह गयी। जलालगढ प्रखंड में उर्दू के दो रिक्त सीट में एक, हिन्दी के छह रिक्त पदों में पांच और अंग्रेजी में चार रिक्त पदों में तीन पद पर शिक्षक अभ्यार्थी चयनित किये गये। वहीं संस्कृत विषय में चार रिक्त सीटें काउंसिलिंग के उपरांत खाली रह गयी। दूसरे चरण में वर्ग छह से आठ वर्ग के लिए शिक्षक अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग श्रीनगर, केनगर, बनमनखी, बीकोठी, धमदाहा, भवानीपुर और रुपौली प्रखंड में भी हुई, जहां उर्दू, हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी के शिक्षक अभ्यार्थियों का चयन किया गया। दूसरे चरण में उर्दू के 50 रिक्त पद में 40, हिन्दी के 162 रिक्त पद में 112, संस्कृत के 80 रिक्त पद में 65 और अंग्रेजी के 82 रिक्त पद में 47 पद रिक्त काउंसिलिंग के उपरांत रिक्त रह गये।