Random-Post

शिक्षक अभ्यर्थी के पति ने बीआरसी में किया हंगामा

 बीईओ ने कहा-सर्टिफिकेट गलत साबित हुआ तो अभ्यर्थी के विरुद्ध करायी जाएगी एफआईआर

हरनौत। निज संवाददाता

शिक्षक बहाली में काउंसलिंग के दौरान कई लोगों के प्रमाण पत्र पर संदेह हुआ था। गलत सर्टिफिकेट पाए जाने पर एफआईआर करने की बात सुनकर कई अभ्यर्थी नौ दो ग्यारह हो गए थे। एक अभ्यर्थी का टीईटी मूल प्रमाण पत्र जब्त कर लिया गया था। उसे वापस लेने के लिए महिला अभ्यर्थी के पति ने बीआरसी कार्यालय आकर शुक्रवार को जमकर हंगामा मचाया।

बीईओ ने बताया कि चंडी प्रखंड की रहने वाली ब्यूटी कुमारी हरनौत की पचौरा पंचायत के लिए आवेदन जमा कराया था। 12 जुलाई को काउंसलिंग के दौरान आवश्यक कागजात लेकर मौजूद हुई थीं। उनके टीईटी अंकपत्र में प्राप्त अंकों का प्रतिशत गलत लिखे जाने पर शक हुआ तो इसकी जानकारी अधिकारी को दी गई। अधिकारी प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया तो सही नहीं मिला। इस कारण ब्यूटी कुमारी की काउंसिलिंग नहीं की गयी। टीईटी का मूल प्रमाण पत्र जब्त कर लिया गया।

Recent Articles