Advertisement

शिक्षक नियोजन के प्रथम चक्र की काउण्सलिंग संपन्न होने के बाद दूसरे चक्र की काउण्सलिंग की संशोधित तिथि निर्धारित

 वर्ष 2019 में प्रारंभ किये गये शिक्षक नियोजन के प्रथम चक्र की काउण्सलिंग संपन्न होने के बाद दूसरे चक्र की काउण्सलिंग की संशोधित तिथि निर्धारित कर दी गयी है। सामाजिक विज्ञान विषय में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक

होने के कारण व कोविड-19 के प्रोटोकॉल को देखते हुए जितला मुख्यालय में ही काउण्सलिंग होगी। दो अगस्त को नगर निकाय के लिए वर्ग छठा से अष्टम वर्ग के लिए सामाजिक विज्ञान विषय, चार अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाई के लिए गणित-विज्ञान व भाषा विषय व पांच अगस्त को वर्ग प्रथम से पंचम के लिए अभ्यर्थियों की काउण्सलिंग होगी। सात अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाई के लिए सामाजिक विज्ञान विषय के लिए छठा से अष्टम वर्ग के अभ्यर्थियों की,नौ अगस्त को गणित-विज्ञान व भाषा विषय व 10 अगस्त को प्रथम से पंचम वर्ग के अभ्यर्थियों की काउण्सलिंग होगी। 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत नियोजन इकाई की काउण्सलिंग होगी। डीईओ रजनी कांत प्रवीण ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है।

UPTET news

Blogger templates