Advertisement

स्कूलों के शिक्षकों से वेतन के रूप में अधिक ली गई राशि वसूल की जाएगी

 जिले के कई मिडिल स्कूलों के शिक्षकों से वेतन के रूप में अधिक ली गई राशि वसूल की जाएगी। इसके तहत संबंधित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में संशोधन होगा। साथ ही संशोधित वेतन निर्धारण का सत्यापन कराया जाएगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के इस आदेश से संबंधित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें उनके वेतन के रूप में अधिक ली गई राशि की विभाग से वसूली का भय समाया हुआ है। इसी मामले से जुड़े रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत प्रधानाध्यापक हरेकृष्ण प्रसाद, मध्य विद्यालय रहुआ व मो. फहीम अहमद, मध्य विद्यालय महुली के विरुद्ध क्रमश: रामबाबू झा व जगतारणी देवी ने समस्तीपुर के डीएम, निदेशक प्राथमिक शिक्षा व सचिव (व्यय) वित्त विभाग, बिहार, पटना को आवेदन देकर वित्तीय अनियमितता पर रोक लगाने का आग्रह किया था। उक्त आवेदन के आलोक में दोनों प्रधानाध्यापक को अभिलेख जांच के लिए डीपीओ (स्थापना) समस्तीपुर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया। तदुपरांत डीएम द्वारा जगतारणी देवी व रामबाबू झा से प्राप्त आवेदन के क्रम में सचिव (व्यय) वित्त विभाग, पटना कार्यालय के निर्देश के अनुपालन में समस्तीपुर समाहरणालय के जिला लेखा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं डीपीओ (स्थापना) समस्तीपुर को निर्देश दिया गया। उक्त आदेश के मुताबिक प्रखंड के चिह्नित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संबंधित कोटि के शिक्षकों के वेतन निर्धारण में संशोधन करने के लिए डीपीओ (स्थापना ) समस्तीपुर कार्यालय के माध्यम से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं चिह्नित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है।

UPTET news

Blogger templates