Advertisement

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को ले आरटीआई से मांगी रिपोर्ट

 सिलाव के पावाडीह पंचायत नियोजन में गड़बड़ी का आरोप

सिलाव। निज संवाददाता

सिलाव के पावाडीह पंचायत में हुए शिक्षक नियोजन में धांधली का आरोप लगा है। इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आवेदकों ने आरटीआई का सहारा लिया है। कमल बिगहा गांव निवासी ज्योतिष कुमार ने सिलाव बीईओ व डीईओ से सूचना उपलब्ध कराने की मांग की है। आवेदक ने मांगा है कि 12 जुलाई को हुई काउंसलिंग में कितने अभ्यर्थी की उपस्थिति दर्ज की गई। क्रम संख्या 178 नीतू कुमारी पिता दिनेश सिंह को किस आधार पर काउंसलिंग कर चयन किया गया है। माइकिंग से यदि 50 से 178 तक अभ्यर्थियों को पुकारा गया तो उपस्थित हुए अभ्यर्थियों का साक्ष्य के साथ सूचना उपलब्ध करायी जाए।

ज्योतिष कुमार ने पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियोजन इकाई में घोर अनियमितता बरती गई है और अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायत में फर्जी तरीके से कॉउंसलिंग हुई है। इन का आरोप है कि माइकिंग से मात्र 1 से 50 क्रम संख्या तक के अभ्यर्थियों को ही पुकारा गया था। इसके बावजूद क्रम संख्या 87,79, 178, 278 व 297 की नियुक्ति किस आधार पर की गई है।

इस मामले में बीईओ जयप्रकाश नायक ने बताया कि नियोजन पूर्ण रूप से पारदर्शी हुई है। कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। लोगों को नहीं पुकारे जाने का जो आरोप लगाया जा रहा है, यह निराधार है। हो सकता है ससमय अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए हों। हालांकि, इस सवाल पर की अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया उनका उपस्थिति दर्ज कराई गई है या कि नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी की उपस्थिति दर्ज नहीं करायी गई है। सीधे रूप से काउंसलिंग की गई है।

UPTET news

Blogger templates