Advertisement

उपलब्धि:बिहार कॅरियर गाइंडेंस पोर्टल में नवादा बना नम्बर-वन

 नए साल की शुरूआत जिले में शिक्षा विभाग की खुशखबरी से हुई है। बीते साल मेधा साॅफ्ट में शत प्रतिशत छात्रों की इंट्री कर नवादा जिला बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं 2021 की शुरूआत में शिक्षा विभाग ने

बिहार कॅरियर गाइडेंस पोर्टल में सबसे अधिक छात्रों की लाॅगिंन कर बिहार में नम्बर वन स्थान हासिल किया है। जिले में शिक्षा विभाग की इस उपलब्धि से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है। जिले की उपलब्धि पर नारदीगंज इंटर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा, शिक्षक नेता जितेन्द्र कुमार, मेसकौर बीआरपी ब्रजेश कुमार, संकुल समन्वयक मो. तौकीर आलम, विजय कुमार,शिवदानी प्रसाद, श्रीनिवास शर्मा आदि शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. जमाल मुस्तफा एवं संभाग प्रभारी अर्चना कुमारी को बधाई दी है।

7 दिसम्बर से 7 जनवरी तक 11943 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पूरे बिहार में बीते 30 दिनों में 1 लाख स्टूडेंट्स बिहार कॅरियर गाइडेंस पोर्टल से जुड़े हैं। इसमें नवादा जिला में 7 दिसम्बर से 7 जनवरी तक 11 हजार 943 छात्र इस पोर्टल से जुडे हैं। इससे पहले 15 हजार 311 छात्रों को कॅरियर पोर्टल से जोड़ा गया था। बिहार में रोहतास दूसरे स्थान पर तथा बेगूसराय तीसरे स्थान पर है। वहीं लखीसराय, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, अरवल, जमुई, सीवान, कैमूर, गया एवं शेखपुरा की स्थिति सही नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जब स्कूल बंद है और बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे,उस परिस्थिति में भी समग्र शिक्षा डीपीओ मो,जमाल मुसतफा एवं टीम ने शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करते हुए कॅरियर पोर्टल केे लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इस उपलब्धि के लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

छात्रों को कॅरियर के लिए चिंतित होने की नहीं है जरुरत, बिहार कैरियर पोर्टल से मिलती है काफी जानकारी
10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण होने के बाद किस विषय को लेकर आगे की पढ़ाई जारी रखी जाए या किस दिशा में कॅरियर बनाना बेहतर होगा इसके लिए छात्रों एवं अभिभिावकों को चिंतित होना पड़ता है। लेकिन छात्रों एवं अभिभावकों की चिंता दूर करने के लिए एवं समस्याओं का निदान के लिए बिहार सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया है जो न केवल आगे की पढ़ाई के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराती है,बल्कि किस क्षेत्र में बेहतर कॅरियर की असीम संभावनाएं है उसकी भी जानकारी देती है।

छात्रों के लिए बेहतरीन कॅरियर की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। डीपीओ जमाल मुस्तफा ने कहा कि बिहार कॅरियर पोर्टल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्र - छात्राओं के लिए शैक्षणिक संस्थानों, प्रोफेशनल कॅरियर छात्रवृति और प्रवेश परीक्षाओं के बारे सही व ससमय जानकारी हेतु तैयार किया गया है। ताकि देश के उज्जवल भविष्य (छात्र/छात्राओं) शिक्षा कौशल, सशक्तिरण तथा आर्थिक विकास में निवेश कर देश व राज्य की आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अविस्मरणीय सकारात्मक सहयोग दे सके।

UPTET news

Blogger templates