Advertisement

शिक्षक नियोजन की फाइनल सूची तैयार, होगी अपलोड

 डुमरांव। निज संवाददाता

प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की होने वाले नियोजन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंगलवार को बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने बीआरसी में बैठकर बनी सूची की जांच की। गहन जांच के बाद उसे नेट पर अपलोड करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 10 जरवरी से पहले सूची अपलोड कर उसे सार्वजनिक करते हुए कार्यालय में चस्पा दी जाएगी। नियोजन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गई है। दावा-आपत्ति के बाद फानल सूची तैयार की गई है।

दस जनवरी से पहले सार्वजनिक हो जाएगी सूची

मेधा के आधार पर जो सूची बनाई गई है, उसे 2 फरवरी को दावा-आपत्ति के लिए सार्वजनिक किया गया था। दावा-आपत्ति के बाद फिर से मेरिट के आधार पर फानल सूची तैयार की गई। बीडीओ ने सूची को जांच करते हुए बीआरपी एवं बीआरसी को 10 जनवरी से पहले नेट पर अपलोड करने के लिए आदेशित किया। साथ ही उन्होंने सूची को सार्वजनिक करने के लिए बीआरसी एवं प्रखंड कार्यालय के सूचना पट पर भी चस्पाने का आदेश दिया।

मध्य एवं प्राइमरी स्कूलों में 143 पद हैं खाली

प्रखंड स्तर पर होने वाले नियोजन में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के लिए अलग-अलग पद पर शिक्षकों को नियोजित किया जाएगा। बीआरसी से मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय में कुल 45 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होगा। विषयवार खाली पदों में उर्दू में 2 पद, हिन्दी में 6, मैथ व साइंस में 18, संस्कृत में 9, अंग्रेजी में 6 एवं समान्य विज्ञान में 4 पदों पर शिक्षक नियोजित किए जाएंगे। वहीं प्राथमिक विद्यालयों में कुल 98 पदों पर नियोजन किया जाएगा। इन स्कूलों में विषयवार नियोजन नहीं किया जाता है।

UPTET news

Blogger templates